फिर चुना जाएगा हनुमान ताल का पार्षद
नगर निगम जबलपुर के वार्ड क्रमांक 24 की भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद संभागायुक्त जबलपुर ने निर्णय लेते हुए उनका निर्वाचन निरस्त कर दिया है।

- संभागायुक्त ने पार्षद कविता रैकवार को किया अयोग्य घोषित,
- सीट रिक्त,जाति प्रमाण पत्र निकला फर्जी
जबलपुर। नगर निगम जबलपुर के वार्ड क्रमांक 24 (हनुमानताल) की भाजपा पार्षद कविता रैकवार का जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद संभागायुक्त जबलपुर ने निर्णय लेते हुए उनका निर्वाचन निरस्त कर दिया है। साथ ही यह सीट रिक्त घोषित कर दी गई है। कविता रैकवार ने पिछड़ा वर्ग महिला सीट से चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने जाली जाति प्रमाण पत्र के आधार पर पार्षद पद पर चुनाव लड़ा है। शिकायत की जांच उच्च स्तरीय छानबीन समिति द्वारा की गई, जिसमें प्रमाण पत्र को फर्जी पाया गया।
समिति ने 10 नवंबर 2020 को जारी प्रमाण पत्र को निरस्त करते हुए कार्रवाई की सिफारिश की थी। कमिश्नर जबलपुर संभाग अभय वर्मा ने 29 अप्रैल 2025 को आदेश पारित करते हुए कहा कि कविता रैकवार अब पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित सीट पर प्रतिनिधित्व की पात्र नहीं रहीं। उनके विरुद्ध दी गई दलीलों का कोई वैधानिक आधार नहीं था, और उन्हें कई अवसर देने के बावजूद वह स्पष्ट पक्ष नहीं रख सकीं। नगर पालिका अधिनियम 1956 की धारा 19(2) के तहत कविता रैकवार को आगामी 5 वर्षों तक पार्षद बनने के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 24 की सीट को रिक्त मानते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।