जबलपुर में  कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी की कॉन्फ्रेंस तीन और चार मई को

मध्य प्रदेश कार्डियोलॉजिकल समिति की दो दिवसीय वार्षिक कांफ्रेंस तीन और चार मई को आईटीसी होटल वेलकम में होगी।

May 2, 2025 - 16:33
 18
जबलपुर में  कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी की कॉन्फ्रेंस तीन और चार मई को
Cardiological Society conference in Jabalpur on 3rd and 4th May

नई-नई तकनीक के साथ अनुसंधान पर होगा मंथन

जबलपुर। मध्य प्रदेश कार्डियोलॉजिकल समिति की दो दिवसीय वार्षिक कांफ्रेंस तीन और चार मई को आईटीसी होटल वेलकम में होगी। यह आयोजन अकादमी आफ कार्डियक साइंसेज (एसीएस) के द्वारा कराया जा रहा है। एसीएस जबलपुर के अध्यक्ष डॉ सुहेल सिद्दीक़ी और सचिव डॉ दिलीप तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में अनुसंधान और नई-नई तकनीकों पर विचार विमर्श शैक्षणिक विकास है।

कॉन्फ्रेंस में न्यूयॉर्क से डॉक्टर समीन शर्मा, मुंबई से डॉक्टर आनंद राव, और डॉ बृजेश कुमार कुंवर, दिल्ली से डॉ प्रवीण चंद्रा, डॉ अतुल मथुर, डॉ एस राधाकृष्णन, डॉ आर आर मंत्री, डीआर नीतिश चंद्र, और डॉक्टर रजनीश कपूर, हैदराबाद से डॉक्टर शरद रेड्डी, चेन्नई से डॉक्टर शिव कुमार, बेंगलुरु से डॉक्टर दस चढ़ा, लखनऊ से डॉक्टर ऋषि सेठी, नागपुर से डॉक्टर जसपाल अरनेजा, डॉ प्रशांत जगताए, इंदौर से डॉक्टर सरिता राव, एवं भोपाल ,ग्वालियर, रायपुर, बिलासपुर से वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश अग्रवाल, डॉ अंकित अग्रवाल, डॉ पुष्पराज पटेल, डॉ अखिलेश दुबे, डॉ एचपीएस चंदेल, डॉ नवीन शर्मा, डॉक्टर के एल उमा महेश्वर, डॉ अनिमेष गुप्ता, डॉ विकास मिश्रा, डॉ अमित किनारे, डॉ आशीष तिवारी, डॉ शिशिर सोनी, डॉ अभिषेक गायकवाड, आदि उपस्थित रहे।

Matloob Ansari मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से ताल्लुक, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर से पत्रकारिता की डिग्री बीजेसी (बैचलर ऑफ जर्नलिज्म) के बाद स्थानीय दैनिक अखबारों के साथ करियर की शुरुआत की। कई रीजनल, लोकल न्यूज चैनलों के बाद जागरण ग्रुप के नईदुनिया जबलपुर पहुंचे। इसके बाद अग्निबाण जबलपुर में बतौर समाचार सम्पादक कार्य किया। वर्तमान में द त्रिकाल डिजीटल मीडिया में बतौर समाचार सम्पादक सेवाएं जारी हैं।