Jabalpur News : बिजली विभाग की बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती
बिजली विभाग ने बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू कर दिया है। इसके पहले चरण में बिजली बिल जमा नहीं करने पर 500 उपभोक्ताओं के खाते फ्रीज किए गए है। और उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे।
 
                                    बिजली बिल (Electricity Bill) जमा नहीं करने वाले बड़े बकायादारों (big defaulters) पर बिजली कम्पनी की सख्ती जारी है। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सिटी सर्किल और ओएंडएम वृत्त में लम्बे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 500 से अधिक बड़े बकायादारों के बैंक खाते फ्रीज (Bank account freeze) कराए हैं। इन पर दस हजार या इससे अधिक राशि बकाया है। सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि खाता फ्रीज होने पर कई उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा कर दी। इसलिए उनके खाते डीफ्रीज कराए गए हैं।
एई को तहसीलदार के अधिकार
वितरण कम्पनियों के एई (Assistant Engineer) को तहसीलदार के अधिकार लिए है। इसका प्रकाशन राजपत्र में किया गया है। वितरण कम्पनी के ई बैंक प्रबंधन को पत्र लिखकर उपभोक्ता के बैंक अकाउंट से लेनदेन की प्रक्रिया बंद करने के निर्देश देते हैं।
सार्वजनिक किए जाएंगे नाम
बड़े बकायादारों के बैंक खाते सीज कराने की कार्रवाई जारी है। कई बकायादारी को नोटिस भी जारी किए गए हैं। नोटिस मिलने के बाद भी बकाया बिल जमा नहीं करने पर उनके खाते सीज किए जाएंगे। सम्भाग स्तर पर उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे। इस माह कृषि फीडर में भी विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            