दिल्ली: पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, एक गलती से सामने आया सारा सच 

दिल्ली से एक और हत्या का मामला सामने आया है। यहां प्रेमी देवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी है। 

Jul 19, 2025 - 14:47
 8
दिल्ली: पत्नी ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, एक गलती से सामने आया सारा सच 
Delhi: Wife along with brother-in-law killed husband, whole truth came out due to a mistake

देशभर में आए दिन यह खबरे सुनने को मिल रही है कि कैसे एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। ऐसे में दिल्ली से एक और हत्या का मामला सामने आया है। यहां प्रेमी देवर के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी है। 

यह मामला दिल्ली के द्वारका जिले में मौजूद उत्तम नगर थाना क्षेत्र के ओम विहार फेस-1 का है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद घटना को छुपाने के लिए वह लगातार परिवार को भ्रमित करती रही। 

35 वर्षीय करण देव की मौत रविवार को संदिग्ध हालात में हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।  हालांकि इस हत्या का रहस्य उस वक्त खुला जब परिवार के हाथ एक मोबाइल चैट लगी जिसमें हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।

पत्नी ने परिवार को सुनाई झूठी कहानी

परिवार के अनुसार करण अपनी पत्नी सुष्मिता देव और 6 साल के बेटे के साथ ओम विहार फेस-1 में रहता था। रविवार सुबह सुष्मिता ने करण के माता-पिता और छोटे भाई को सूचना दी कि करण को करंट लग गया है और वह बेहोश है। यह सुनते ही परिजन तुरंत उसे पास के मग्गो हॉस्पिटल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और उत्तम नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल हॉस्पिटल भेज दिया।

पोस्टमार्टम को लेकर हुई  आनाकानी

हालांकि पोस्टमार्टम को लेकर सुष्मिता, राहुल और राहुल के पिता शुरू से ही टालमटोल कर रहे थे, जिससे करण के परिवार को शक हुआ। शक की पुष्टि तब हुई जब करण का छोटा भाई कुनाल किसी काम के लिए राहुल का मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था। उसी दौरान उसने सुष्मिता और राहुल की चैट पढ़ ली, जिसमें हत्या की साजिश और उस रात की घटना की पूरी जानकारी थी।

क्या था चैट में

चैट में उस रात की घटना और हत्या की साजिश के पूरे सबूत मिले। इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सुष्मिता और राहुल को हिरासत में ले लिया है। परिवार का कहना है कि सुष्मिता और राहुल का दो साल से अफेयर चल रहा था। 

उन्होंने करण को इसलिए मारा ताकि वे साथ रह सकें और उसकी संपत्ति भी हड़प सकें। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच में जुटी है।