अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला
पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।

हमले में रिकी और ड्राइवर हुआ घायल
पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय के बेटे रिकी राय पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावरों ने उनकी कार पर अंधाधुंध फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। इस हमले में रिकी और उनके ड्राइवर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बेंगलुरु जा रहे थे रिकी
यह वारदात शुक्रवार रात करीब 1 बजे की है। रिकी राय, जो कर्नाटक के बिदादी में रहते हैं, अपनी कार से बेंगलुरु की ओर जा रहे थे। तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दिया। हमले में रिकी और उनके ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस की शुरुआती जानकारी-
पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने रिकी को निशाना बनाने की मंशा से फायरिंग की थी। हालांकि गोली ड्राइविंग सीट को चीरती हुई निकल गई, जिससे बड़ा नुकसान होते-होते बच गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार में सवार थे तीन लोग-
हमले के वक्त रिकी के साथ कार में उनका ड्राइवर और एक गनमैन मौजूद थे। रिकी अक्सर खुद ही गाड़ी चलाते हैं, इसी कारण हमलावरों ने ड्राइविंग सीट को निशाना बनाया। कार पर दो राउंड फायरिंग की गई थी।
70 एमएम की पिस्टल का हुआ इस्तेमाल-
पुलिस जांच में सामने आया कि हमले में 70 एमएम की पिस्टल का इस्तेमाल हुआ। हमलावरों ने एक दीवार में बने छेद से पिस्टल निकालकर फायरिंग की थी। ड्राइवर ने जैसे ही गोली की आवाज सुनी, वह झुक गया, जिससे गोली उसकी नाक को छूते हुए निकल गई। वहीं रिकी के हाथ में भी गोली लगने से चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।