दिल्ली: आंधी-तूफान के चलते चार लोगों की मौत 

दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

May 2, 2025 - 14:56
 14
दिल्ली: आंधी-तूफान के चलते चार लोगों की मौत 
Delhi: Four people died due to storm

दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। यह हादसा द्वारका क्षेत्र के खरखरी नहर गांव में हुआ, जहां खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिर गया। हादसे के समय कमरे में पांच लोग सो रहे थे। पेड़ गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।

मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है। वहीं, ज्योति का पति अजय इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुआ है। दिल्ली फायर सर्विस को सुबह 5:25 बजे मकान गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद राहत टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी गई है।

दिल्ली-एनसीआर में रेड अलर्ट-

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। पानी भर जाने के कारण यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है और कमजोर ढांचों या खुले इलाकों से दूर रहने को कहा है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

हवाई सेवाए भी प्रभावित-

तेज हवाओं के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टिन शेड का एक हिस्सा गिर गया, जिससे कई उड़ानों में देरी हुई। खराब मौसम के कारण करीब 120 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट संचालन कंपनी DIAL के अनुसार, कई उड़ानें विलंबित हुईं और ‘एअर इंडिया’ ने भी पुष्टि की कि उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में मौसम के चलते विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। वहीं, करीब 25 से ज्यादा ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।