NSUI के प्रदेश सचिव पर जानलेवा हमला,
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव पर दो युवकों ने घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, इस हमले में छात्र नेता को गहरी चोटें आई हैं जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

- चाकू के ताबड़तोड़ वार से छात्र नेता गंभीर
- अस्पताल में चल रहा है इलाज
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव पर दो युवकों ने घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, इस हमले में छात्र नेता को गहरी चोटें आई हैं जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि गोहलपुर थाना इलाके के शांति नगर क्षेत्र में रहने वाले यशु नीखरा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी NSUI में प्रदेश सचिव है और उसके द्वारा लगातार छात्र हितों से जुड़े मुद्दे उठाए जाते रहे हैं,छात्र संगठन में यशु अपनी सक्रियता के लिए जाना जाता है लेकिन बीती रात शांति नगर के गली नंबर 3 पर दो युवक आए और उससे बहस करते हुए उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपियों ने छात्र नेता यशु नीखरा पर इतने बेरहमी से वार किया कि उसके पेट की आंतें तक बाहर आ गई। छात्र नेता यशु पर हमले की खबर पाकर बड़ी तादाद में कांग्रेसी और उसके साथी अस्पताल पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।