श्री सांवरिया सेठ के दरबार में आया करोड़ों का चढ़ावा, अभी हुई है सिर्फ नोटों की गिनती 

राजस्थान के चित्तौडगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध कृष्ण धाम अब सिर्फ मेवाड़ की आस्था का ही केन्द्र नहीं रहा है, बल्कि सांवरिया सेठ पूरे देश और विदेश के लिए भी आस्था का मंदिर बन गया है।

May 27, 2025 - 16:21
 35
श्री सांवरिया सेठ के दरबार में आया करोड़ों का चढ़ावा, अभी हुई है सिर्फ नोटों की गिनती 
Crores of offerings came to Shri Sanwariya Seth's court only the notes have been counted so far

राजस्थान के चित्तौडगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध कृष्ण धाम अब सिर्फ मेवाड़ की आस्था का ही केन्द्र नहीं रहा है, बल्कि सांवरिया सेठ पूरे देश और विदेश के लिए भी आस्था का मंदिर बन गया है। यहां पर हर साल करोड़ों लोग सांवरिया सरकार की कृपा पाने पहुंचते हैं। ज्येष्ठ मास की चतुर्दशी पर यहां का मासिक भंडार खोला गया। भंडार खुलते ही रुपए, गहने, मनी ड्राफ्ट निकला। जिसे देखकर लोगों का इस मंदिर के प्रति विश्वास देखने को मिला। अभी सिर्फ नोटों की गिनती ही हुई थी कि रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा निकला। पहले दिन की गिनती में 10 करोड़ 52 लाख रुपए कैश मिले। अभी पूरी गिनती नहीं हुई है आगे यह आंकड़ा और बढ़ेगा। 

कृष्ण भगवान की राजभोग आरती के बाद भंडार का पिटारा खोला गया। मंदिर मंडल की कार्यकारी अधिकारी प्रभा गौतम, बैंक कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी और मंदिर समिति के सदस्य पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गिनती में जुट गए। अमावस्या के कारण गिनती को रोक दिया गया। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अमावस्या के दिन भंडार की गिनती नहीं की जाती। वहीं भीड़ को देखते भी भंडार की गणना पर विराम लगाया गया है। बुधवार के दिन गणना फिर होगी। 

अभी सिर्फ कैश की गणना 


मंदिर के नाम पर आए चढ़ावे में अभी सिर्फ कैश की गिनती की जा रही है। भंडार में सोना, चांदी, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर के साथ ही मनी ड्राफ्ट भी शामिल हैं। जिनती गिनती अंतिम चरण में की जाएगी। जिसके बाद कुल राशि की घोषणा की जाएगी। मंदिर में पहले ही दिन की गणना हर किसी को हैरान कर दिया।