बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ वायरल वीडियो मामला, एनएचएआई के तीन कर्मचारियों की गई नौकरी 

बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ की अश्लील करतूतों का वायरल वीडियो मामला वक्त के साथ तूल पकड़ता जा रहा है।

May 27, 2025 - 14:53
 30
बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ वायरल वीडियो मामला, एनएचएआई के तीन कर्मचारियों की गई नौकरी 
BJP leader Manohar Dhakad viral video case three NHAI employees lost their jobs


बीजेपी नेता मनोहर धाकड़ की अश्लील करतूतों का वायरल वीडियो मामला वक्त के साथ तूल पकड़ता जा रहा है। हाईवे पर महिला के साथ डांस और अश्लील हरकतों को बयां करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मनोहर धाकड़ को गिरफ्तार किया, लेकिन उन पर लगी जमानती धाराओं के चलते उन्हें अगले ही दिन जमानत मिल गई। इस मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। जिसके कारण एनएचएआई ने तीन कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। 

कर्मचारियों ने पैसे की मांग की, नहीं देने पर वायरल किया वीडियो 


मामले में हुए खुलासे के बाद मनोहर धाकड़ ने बताया कि वीडियो को वायरल न करने के लिए वहां उपस्थित कर्मचारियों ने 1 लाख रुपए की मांग की थी। 20 हजार रुपए नगद थे, जिसे देने के बाद 80 हजार रुपए में मामला अटक गया। आधा दर्जन कर्मचारी वहां थे पैसे नहीं मिलने पर उनमें से ही किसी ने वीडियो वायरल कर दिया। 

भाजपा नेता मनोहर धाकड़ 13 मई को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ नजर आए, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद 23 मई को मंदसौर जिले के भानपुरा थाने में उनके खिलाफ एक अन्य व्यक्ति के साथ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उन्हें 25 मई को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। धाकड़ ने पुलिस को बताया कि हाईवे पर कुछ कर्मचारियों ने उनसे पैसे मांगे थे।

इस घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने त्वरित कदम उठाते हुए संबंधित निर्माण कंपनी एमकेसी इंफ्रास्ट्रक्चर के तीन कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो को वायरल करने के मामले में ये कार्रवाई की गई है और पूरी घटना की जांच अभी जारी है।