सतना: घर से एक साथ लापता हुए चचेरे भाई-बहन, जंगल में पेड़ पर लटके मिले शव 

कुठिला पहाड़ गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित जंगल में दो नाबालिग चचेरे भाई-बहन के शव एक ही पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले।

Jul 7, 2025 - 16:18
 16
सतना: घर से एक साथ लापता हुए चचेरे भाई-बहन, जंगल में पेड़ पर लटके मिले शव 
Cousin brother and sister missing from home together bodies found hanging from a tree in the forest
रविवार सुबह सतना जिले के बरौंधा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली और रहस्यमय घटना सामने आई। कुठिला पहाड़ गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित जंगल में दो नाबालिग चचेरे भाई-बहन के शव एक ही पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके हुए मिले। दोनों की उम्र लगभग 13 से 15 वर्ष के बीच थी।
 

शनिवार शाम से थे गायब

 
जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे शनिवार शाम करीब चार बजे से लापता थे। परिजनों और ग्रामीणों ने रातभर उनकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह कुछ ग्रामीण जब जंगल की ओर गए, तो उन्होंने एक ही पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे। एक ही दुपट्टे से बने फंदे से दोनों के गले बंधे हुए थे। यह मंजर देखकर गांव में सनसनी फैल गई।
 

पुलिस ने शुरू की जांच

 
घटना की जानकारी मिलते ही बरौंधा थाने के प्रभारी अभिनव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही सामने आएगी।

 

कॉल डिटेल और पारिवारिक स्थिति खंगाल रही पुलिस

 
पुलिस ने बच्चों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, पारिवारिक पृष्ठभूमि और उनके आपसी संबंधों को लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, जबकि गांव में अभी भी डर और दुख का माहौल बना हुआ है।