कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की वापसी- रिलीज हुआ 'हाउसफुल 5' का टीजर
बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रही है।

बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने लौट रही है। इसकी पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' का टीज़र आज, 30 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया है। इस बार फिल्म में सिर्फ हंसी-मजाक ही नहीं बल्कि एक दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ फिल्म में कुल 18 प्रमुख कलाकार नजर आएंगे।
टीजर में क्या है मौजूद-
टीज़र में जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ रहस्य का भी पुट दिखाया गया है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख अपनी हास्य शैली में दिखाई देते हैं, जबकि संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपदे, निकितिन धीर, रंजीत, और अन्य सितारे अपने-अपने किरदारों में नजर आते हैं। कहानी एक शानदार क्रूज शिप पर आधारित है, जहां हंसी के माहौल के बीच एक रहस्यमयी हत्या हो जाती है और हर किरदार उस मर्डर का संभावित संदिग्ध हो सकता है।
इस बार क्या है खास-
फिल्म की कहानी हंसी-ठिठोली से भरी है लेकिन इसमें थ्रिलर एलिमेंट भी जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस अफसरों की भूमिका में होंगे जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की कोशिश करेंगे। यह कॉमेडी और सस्पेंस का अनोखा संगम दर्शकों को कुछ नया अनुभव देगा।
रिलीज़ डेट-
'हाउसफुल 5' का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने अपनी कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत किया है, और इस बार उनकी पत्नी वर्धा नाडियाडवाला भी इस प्रोजेक्ट में सहयोग कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मानसुखानी कर रहे हैं, जो पहले 'दोस्ताना' जैसी फिल्मों से चर्चा में रह चुके हैं। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
हाल ही में रिलीज हुई अक्षय की 'केसरी चैप्टर 2'-
वहीं अक्षय कुमार हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आए, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और आर माधवन थे। फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों की सराहना तो मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह अभी तक 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है।