अदिती राव हैदरी ने कान्स में इंडियन स्टाइल लुक से चुरा ली लाइम लाइट 

पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अदिति राव हैदरी वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक अपनाकर शाही अंदाज़ में एंट्री की।

May 22, 2025 - 09:50
 8
अदिती राव हैदरी ने कान्स में इंडियन स्टाइल लुक से चुरा ली लाइम लाइट 
Aditi Rao Hydari stole the limelight with her Indian style look at Cannes


बॉलीवुड में कई खूबसूरत अभिनेत्रियां हैं जो शाही परिवारों से संबंध रखती हैं, लेकिन अदिति राव हैदरी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वो भी एक राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। अदिति हैदराबाद की राजकुमारी हैं और उनके नाना जे. रामेश्वर राव, हैदराबाद की वानापर्थी रियासत के राजा थे। ऐसे में उनके व्यक्तित्व और अंदाज़ में शाही ठाठ-बाट झलकना स्वाभाविक है। यही वजह है कि वह जहां भी जाती हैं, अपनी खूबसूरती और अंदाज़ से सभी का ध्यान खींच लेती हैं।

लाल साड़ी, मांग में लाल सिंदूर सबका ध्यान खींचा 


पिछले साल उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ से दूसरी शादी की थी। और अब जब वह एक बार फिर कान्स फिल्म फेस्टिवल में नज़र आईं, तो उनका नवविवाहिता वाला रूप सबके दिलों को छू गया। उन्होंने मांग में सिंदूर, लाल साड़ी और पारंपरिक गहनों के साथ ऐसा लुक अपनाया कि मानो किसी नई दुल्हन की छवि सजीव हो उठी हो। उनके इस पारंपरिक और शाही लुक के सामने ग्लैमर का जलवा बिखेरती अन्य हसीनाएं भी फीकी लगने लगीं।

वेस्टर्न लुक के बाद छाया पारंपरिक अंदाज 


पिछले साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में अदिति राव हैदरी वेस्टर्न आउटफिट्स में नजर आई थीं, लेकिन इस बार उन्होंने पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक अपनाकर शाही अंदाज़ में एंट्री की। रॉ मैंगो की लाल साड़ी में सजी अदिति एक नई नवेली दुल्हन की तरह दिखीं और अपनी सहज सुंदरता से सबका मन मोह लिया। उन्होंने अपने लुक में कोई भी फालतू तामझाम शामिल नहीं किया, न ही किसी तरह की दिखावटी कोशिश की। शायद यही सादगी और नफासत उनके लुक को खास बना गई और आते ही उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

अदिति की सिल्क साड़ी पर न कोई भारी कढ़ाई थी और न ही कोई खास पैटर्न, फिर भी इसका लुक बेहद रॉयल और एलीगेंट नजर आया। साड़ी के बॉर्डर पर बस हल्की नीली पट्टी दी गई थी, जो पूरे आउटफिट को बेहद खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रही थी। उन्होंने इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया और साड़ी को खुले पल्लू के साथ करीने से प्लीट्स में ड्रैप किया, जिससे उनका ट्रेडिशनल लुक और भी ज्यादा निखरकर सामने आया और उन्हें एक स्टाइलिश लेकिन सादा खूबसूरती का रूप दे गया।

जब बात अपने लुक को स्टाइल करने की आई, तो अदिति राव हैदरी ने जूलरी के ज़रिए उसमें शाही अंदाज़ जोड़ दिया। उनके रेड, ब्लू और गोल्ड टोन में जड़ाऊ चोकर ने साड़ी को बेहतरीन तरीके से कॉम्प्लिमेंट किया। इसके साथ पहने गए मैचिंग ईयररिंग्स भी लुक में चार चांद लगाते नजर आए। इस पारंपरिक और खूबसूरत अंदाज़ में अदिति एक परफेक्ट सुहागन की तरह दिखीं और अपनी शालीन सुंदरता से सबको पीछे छोड़ते हुए पूरे इवेंट की लाइमलाइट बटोर ले गईं।

अदिति ने जब अपनी मांग में सिंदूर सजाया और बालों को खूबसूरत बन में बांधा, तो उनका पारंपरिक अंदाज़ और भी ज्यादा निखरकर सामने आया। उनका सॉफ्ट मेकअप उनके नर्म और नाज़ुक नैन-नक्श को और उभारता नजर आया। हल्के ब्राउनिश स्मोकी आईशैडो ने उनकी भूरी आंखों की गहराई बढ़ा दी, वहीं लाल बिंदी और पिंक न्यूड शेड के लिप्स ने उनके लुक को बेहद आकर्षक और मनमोहक बना दिया। यह अंदाज़ अब तक के कान्स फेस्टिवल के सबसे खूबसूरत और यादगार लुक्स में शुमार हो गया है। फैंस उनकी इस सादगी और शालीनता से बेहद प्रभावित हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।