सिंगर नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी पर लगाए गंभीर आरोप 

सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने डिजाइनर नैन्सी त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

May 21, 2025 - 15:19
 32
सिंगर नेहा भसीन ने नैंसी त्यागी पर लगाए गंभीर आरोप 
Singer Neha Bhasin made serious allegations against Nancy Tyagi
  • नेहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताई ड्रेस की सच्चाई,
  • द सोर्स बॉम्बे बुटीक भी आया सामने 
 
सिंगर और बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने डिजाइनर नैन्सी त्यागी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेहा का कहना है कि नैन्सी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जो आउटफिट पहना है, जिसे उसने अपनी डिजाइन और हाथ से सिलने का दावा किया है, लेकिन वह दरअसल एक कॉपी है। 18 मई को नेहा ने इंस्टाग्राम पर नैन्सी के रेड कार्पेट लुक की फोटो शेयर करते हुए यह बताया कि यह कॉर्सेट ड्रेस वह खुद कुछ महीने पहले एक कॉन्सर्ट में पहन चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोनों लुक्स की तुलना भी की। नेहा ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि असल में यह ड्रेस मुंबई के एक बुटीक से खरीदी गई थी।
 

नेहा का इंस्टा पोस्ट-

नेहा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "यह कॉर्सेट बहुत जाना-पहचाना लग रहा है, बस सोच रही थी।" इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी में सिर्फ इतना लिखा, "सेम सेम।"
 

'द सोर्स बॉम्बे' बुटीक का दावा-

हालांकि, नैन्सी त्यागी ने दावा किया कि यह ड्रेस उन्होंने खुद हाथ से बनाई है। डिजाइनर ने इमोशनल कैप्शन के साथ फोटो पोस्ट करते हुए यह दावा किया था। इस बीच, बांद्रा के 'द सोर्स बॉम्बे' बुटीक की सुरभि गुप्ता ने 'द फ्री प्रेस जर्नल' से पुष्टि की कि यह ड्रेस नैन्सी ने 25,000 रुपये में उनके स्टोर से खरीदी थी, हालांकि, उन्होंने इसमें एक केप जोड़ा था।
 

सोशल मीडिया पर हंगामा-

नैन्सी त्यागी पहले भी अपने DIY कॉउचर के लिए सुर्खियों में रही हैं, और 2024 में भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हाथ से बनाए कपड़े पहनकर चर्चा में आई थीं। लेकिन इस विवाद के बाद अब सोशल मीडिया पर लोग उनके दावों पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स उनका बचाव भी कर रहे हैं, यह कहकर कि उन्होंने जो ड्रेस खरीदी थी, उसे रीमिक्स और रीस्टाइल करके अपनी कला को दिखाया है।