27 मई को बनने जा रहा अत्यंत शुभ संयोग, शनि जयंती और बड़ा मंगलवार एक ही दिन
ऐसे में मई 27, एक ऐसा दिन आ रहा है जहा एक अनोखा सुबह संयोग बन रहा है। इस दिन 27 मई को शनि जयंती और बड़ा मंगलवार दोनों का दुर्लभ संयोग है।

जानिए कौन सा उपाए करने से दूर होंगी सारी परेशानियां
इस बार साल 2025 कई अनोखे संयोग का साल बनता जा रहा है। ऐसे में मई 27, एक ऐसा दिन आ रहा है जहा एक अनोखा सुबह संयोग बन रहा है। इस दिन 27 मई को शनि जयंती और बड़ा मंगलवार दोनों का दुर्लभ संयोग है। 27 मई को आने वाला मंगलवार ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले है और इस मंगलवार को बड़ा मंगल भी कहा जाता है। यही वजह है कि इस दिन को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद ही शक्तिशाली माना जा रहा है। कहा जाता है कि अगर इस दिन आप कुछ उपाय करते हैं तो आपको शनि देव और हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है।
एक ही दिन पर दो बड़े संयोग-
साल 2025 में तीसरा बड़ा मंगल और शनि जयंती एक दिन होने से आप अपने जीवन की कई विघ्न-बाधाओं को दूर कर सकते हैं। यह बात हर कोई जनता है कि हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं। इसलिए 27 मई को कोई उपाय ना भी कर पाएं तो हनुमान जी की पूजा आपको अवश्य करनी चाहिए।
वहीं अगर आप हनुमान जी और शनि देव से जुड़े उपायों को करते हैं तो शनि की ढैय्या, साढेसाती, दशा, अंतर्दशा का बुरा प्रभाव भी खत्म हो सकता है। इसके साथ ही मंगल ग्रह की स्थिति भी मजबूत होगी। शनि देव और हनुमान जी की पूजा से नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा मिलता है और शत्रुओं पर भी विजय प्राप्त होती हैं।
कौन से उपाए दिलाएंगे शुभ लाभ-
- सुबह-सुबह स्नान करके साफ लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनें।
- सबसे पहले भगवान गणेश का स्मरण करें और फिर पूजा आरंभ करें।
- पूजा के दौरान हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और सिंदूर व चमेली का तेल अर्पित कर।
- हनुमान जी के मंत्र “ॐ हं हनुमते नमः” का 108 बार जप करे।
- हनुमान जी की पूजा के बाद शनिदेव को सरसों का तेल, काले तिल, नीला फूल आपको अर्पित करना चाहिए।
- शनि देव की पूजा के दौरान “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जप करें।
इन उपायों से होंगे हनुमान जी और शनि देव प्रसन्न-
- शनि देव और हनुमान जी उन लोगों पर प्रसन्न होते हैं जो असहाय की मदद करते हैं, जरूरतमंदों को दान देते हैं।
- जरूरतमंदों को अन्न और वसत्र और धन का दान करें।
- इस दिन काले वस्त्र, काला चना, सरसों का तेल, लड्डू, लोहे का सामान आदि दान करें।
- इस दिन बंदरों को गुड़ चना खिलाने से हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
- पशु-पक्षियों को रोटी, दान आदि खिलाने से आपको हनुमान जी और शनि देव दोनों की कृपा प्राप्त होगी।
- पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं और उसकी परिक्रमा करें। इससे शनिदेव के साथ पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
- इस दिन हनुमान चालीसा और शनि स्तोत्र का पाठ अवश्य करें, यह अत्यंत शुभ होता है।