झारखंड में ट्रेन हादसा: मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, दो की मौत, 20 घायल
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 20 यात्री घायल हो गए।
 
                                    झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 20 यात्री घायल हो गए। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। हालांकि, कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हावड़ा से सोमवार रात को निकली यह ट्रेन मंगलवार तड़के ही हादसे का शिकार हुई। चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने के लिए ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है।
सुबहर 3:45 बजे पर हादसा-
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बाराबाम्बो के पास सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। यह जगह पश्चिमी सिंहभूम के काफी करीब है। बाराबाम्बो के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें बी4 डिब्बे में एक यात्री की मौत हुई है। वहीं, इसी कोच में एक अन्य शख्स के फंसे होने की बात सामने आ रही है। बताया गया है कि कुल 16 यात्री डिब्बे थे, एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी। घायलों को बाराबाम्बो में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्हें अब बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि यह रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के पोटोबेडा में हुई। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटनास्थल के करीब ही एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटनाएं एक ही समय पर हुईं या अलग-अलग वक्त पर। हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के झारखंड के चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर जाने की घटना के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इस बीच हादसे के चलते पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चार ट्रेनों को पिछले/अगले स्टेशन से ही रवाना करने या रोकने का निर्णय लिया गया है।
रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर-
टाटानगर-06572290324
चक्रधरपुर-06587 238072
राउरकेला-06612501072, 06612500244
हावड़ा-9433357920, 03326382217
रांची-0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क-033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क-6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993
पीएंडटी- 022-22694040
मुंबई- 022-22694040
नागपुर- 7757912790 
मृतकों के परिजन को 10 लाख का मुआवजा-
भारतीय रेलवे ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। वहीं गंभीर रूप से घायलों के लिए पांच लाख रुपये की मदद का एलान किया गया है। इस बीच सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह 4.02 बजे मिली थी। सभी घायलों को बचाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी यहां पहुंच चुकी है। 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। राहत-बचाव कार्य पूरे हो चुके हैं और अब पटरियों की मरम्मत की जानी है। इस बीच दक्षिण-पूर्वी रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसे लेकर रेलवे ने जानकारी भी जारी की है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            