पौधा लगाएं और उसे अपनी मां का नाम दें, जबलपुर कलेक्टर ने अपने बंगले पर पौधारोपण कर गंगा नाम दिया
प्रधानमंत्री और एमपी के मुख्यमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शनिवार सुबह जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सिविल लाइन्स स्थित बंगला परिसर में नीम का पौधा रोपकर उसका नाम गंगा रखा।
 
                                    प्रधानमंत्री और एमपी के मुख्यमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत शनिवार सुबह जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सिविल लाइन्स स्थित बंगला परिसर में नीम का पौधा रोपकर उसका नाम गंगा रखा। लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि पौधा घर पर ऐसे स्थान पर लगाया जाए, जहां रोज़ आते-जाते उसकी खैर-खबर ली जा सके। शहर के तमाम सुधीजन से आग्रह है कि वह भी एक स्वस्थ पौधा अपने घर, दफ्तर, खेत या अपने ऐसे नज़दीकी स्थान पर लगाएं। जिससे की उसकी देखभाल आसानी से सुनिश्चित हो सके और पौधा लगाकर उसका नामकरण अपनी माँ के नाम से करें।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            