हनुमानताल पुलिस ने युवक को जातिसूचक गाली दी और बेरहमी से पीटा
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के हनुमानताल थाना अंतर्गत भोला नगर राधाकृष्णन वार्ड में डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने एक युवक को जाति सूचक गालियां देते हुए बेरहमी से पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
                                    द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के हनुमानताल थाना अंतर्गत भोला नगर राधाकृष्णन वार्ड में डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने एक युवक को जाति सूचक गालियां देते हुए बेरहमी से पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना 21 अगस्त देर रात की बताई जा रही है। जिसके बाद युवक ने एसपी से पुलिस कर्मियों की शिकायत की है। भोला नगर निवासी विनय कोरी 21 अगस्त की रात को खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था। इसी बीच उसके चाचा का बेटा भी आ गया। दोनों खड़े होकर बाते कर ही रहे थे कि हनुमानताल थाने की डायल 100 वहां पहुंची और पुलिस कर्मी हरशरण तिवारी व अन्य दो पुलिस कर्मियों ने उनके आधारकार्ड मांगे। जिसके बाद हरशरण तिवारी ने बिना वजह ही जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुये गाली गलौज कर दी। और उसे पीटने लगा। इसका विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने उसे जमकर पीटा। जिसका वीडियो विनय के भाई ने बना लिया। पुलिस कर्मियों ने दोनों को धमकी दी कि थाने में रिपोर्ट करने आये तो और मारेंगे। विनय ने एसपी को शिकायत करते हुये दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            