जबलपुर के ठक्करग्राम इलाके में बम, चाकू और गोलियां चलीं
 
                                द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर। 
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के हनुमानताल थाना अंतर्गत ठक्करग्राम नूरानी मस्जिद के पास मामूली विवाद पर चाकू, बम और गोलियां चलने की खबर है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर जुमे की नमाज के बाद दो परिवारों के बीच हुए झगड़े में चाकू, बम और गोलियां चलने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। झगड़े के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अकरम नामक व्यक्ति का किसी से पुराना विवाद है, जिसके चलते मामले ने इतना तूल पकड़ा। चाकू, बम और गोलियां चलने से किसी के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है।                         
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            