अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का प्रभार
राज्य शासन ने कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना की अवकाश अवधि में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी को कलेक्टर जबलपुर का प्रभार सौंपा है।
 
                                    राज्य शासन ने कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना की अवकाश अवधि में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक और 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी को कलेक्टर जबलपुर का प्रभार सौंपा है। अनय द्विवेदी, जो वर्तमान में मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक के पद पर कार्यरत हैं, अब दीपक सक्सेना की अनुपस्थिति में कलेक्टर जबलपुर के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। यह निर्णय प्रशासनिक सुचारुता और कामकाज में निरंतरता बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। अनय द्विवेदी के पास प्रशासनिक अनुभव और दक्षता है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि जबलपुर जिले में सभी सरकारी कार्य सुचारु रूप से चलते रहें।
 
                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            