Virat Kohli on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु त्रासदी पर आया विराट कोहली का पहला बयान, कहां-खुशी का दिन त्रासदी में बदला 

इस साल चार जून को बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक हादसे पर भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Sep 3, 2025 - 14:59
 24
Virat Kohli on Bengaluru Stampede: बेंगलुरु त्रासदी पर आया विराट कोहली का पहला बयान, कहां-खुशी का दिन त्रासदी में बदला 
Virat Kohli on Bengaluru Stampede: Virat Kohli's first statement on Bengaluru tragedy, said- a day of happiness turned into a tragedy

इस साल चार जून को बंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक हादसे पर भारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। यह हादसा उस वक़त हुआ था जब आरसीबी फ्रेंचाइजी की आईपीएल विजय यात्रा निकल रही थी और दौरान कुछ अफवाओं के चलते वहां भगदड़ मच गई थी। 

इस भगदड़ में 11 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी और कई घायल हुए थे। जो पल RCB और उसके खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होना चाहिए था वही दिन दुख और मातम में बदल गया रहा। अब विराट कोहली ने इस मामले में पहली प्रतिक्रिया दी है। 

कोहली का भावुक बयान

विराट ने आरसीबी के 'एक्स' अकाउंट पर शेयर किये एक पोस्ट में लिखा, 'जिंदगी में कुछ भी आपको ऐसे दिल टूटने के लिए तैयार नहीं करता, जैसा चार जून को हुआ। हमारी फ्रेंचाइजी के इतिहास का जो सबसे खुशी का दिन होना चाहिए था…वो एक त्रासदी में बदल गया।' 

उन्होंने आगे कहा, 'मैं लगातार उन परिवारों के बारे में सोच रहा हूं और प्रार्थना कर रहा हूं जिन्होंने अपनों को खो दिया…और उन फैन्स के लिए भी जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे...देखभाल, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ।'

जांच और जिम्मेदारी

आधिकारिक द्वारा की गई जांच में सामने आया कि सोशल मीडिया पर भेजे गए निमंत्रणों के बाद लगभग 2.5 लाख फैंस चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंच गए थे। 

पुलिस ने माना कि भीड़ को नियंत्रण करने में वे बेहद कम पड़ गए और आरसीबी को इस हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया गया। जांच में यह भी कहा गया कि उचित अनुमति और व्यवस्थाओं का अभाव इस भगदड़ की बड़ी वजह थी।

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा

इस हादसे के बाद RCB फ्रेंचाइजी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही फ्रेंचाइजी ने आरसीबी केयर्स (RCB Cares) नाम से एक फाउंडेशन शुरू किया है। 

संस्था ने वादा किया है कि भविष्य में वह बीसीसीआई और कर्नाटक क्रिकेट संघ, स्टेडियम प्रबंधन, खेल संस्थाओं और लीग पार्टनर्स के साथ मिलकर बेहतर भीड़ प्रबंधन प्रोटोकॉल बनाएँगे।