MP News: उज्जैन के कैलाश मकवाना बनेगे प्रदेश के नए डीजीपी
30 नवंबर को सेवनिवृत्त हो रहे डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना की जगह अब उज्जैन के कैलाश कुमार मकवाना लेगें। 1988 बैच के आईपीएस कैलाश कुमार की छवि बेहद ईमानदार अधिकारी की मानी जाती है।
 
                                    प्रदेश के नए डीजीपी वरिष्ठ आइपीएस (IPS) अधिकारी कैलाश कुमार मकवाना होंगे। 1900 बैच के आइपीएस मकवाना 30 नवंबर करे रिटायर्ड ही रहे डीजीपी (DGP) सुधीर कुमार सक्सेना की जगह लेंगे। एक दिसंबर से कामकाज संभालेंगे। उनका कार्यकाल 30 नवबंर 2026 तक रहेगा। सीएम (CM) मोहन यादव ने विदेश दौरे के लिए मुंबई रवाना होने से पहले मकवाना को निवास पर बुलाया।करीब 15 मिनट की चर्चा की और यूपीएससी की स्क्रीनिंग कमेटी से मिले तीन नामों में से उनके नाम पर अंतिम मंजूरी दी। गृह विभाग ने शनिवार की देर रात नए डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी किया।
मध्य प्रदेश हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष के पद पर है कार्यरत
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना वर्तमान में मध्य प्रदेश हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग होने से पहले कैलाश मकवाना मंदसौर, बस्तर,जबलपुर,बैतूल और दंतेवाड़ा जैसे जिलों के पुलिस अधिक्षक भी रह चुके हैं.मकवाना ने डीआईजी इंटेलिजेंस के पद पर कार्य किया । वे सीआईडी इंटेलीजेंस में एडीजी के पद पर भी रह चुके है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            