अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस का भारत दौरा 18 को, टेरिफ मुद्दों पर करेंगे चर्चा
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा (जो पहली भारतीय-अमेरिकी मूल की उप राष्ट्रपति पत्नी हैं) 18 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं।

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा (जो पहली भारतीय-अमेरिकी मूल की उप राष्ट्रपति पत्नी हैं) 18 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं। इस यात्रा के दौरान वेंस दंपती 18 से 24 अप्रैल तक भारत में रहेंगे, इसके बाद वे इटली का दौरा करेंगे।
भारत में अपने प्रवास के दौरान, वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, और यह मुलाकात खासतौर पर टैरिफ के मुद्दों को सुलझाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ट्रंप प्रशासन द्वारा टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से वैश्विक व्यापार में हलचल मच गई है, और इस संदर्भ में पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति वेंस की मुलाकात को लेकर उम्मीदें हैं।
जयपुर और आगरा का भ्रमण करेंगे वेंस
सूत्रों के अनुसार, उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा अपने तीनों बच्चों, इवान, विवेक, और मीराबेल के साथ 18 अप्रैल को भारत आएंगे। वे नई दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा के सांस्कृतिक स्थलों का भी दौरा करेंगे। दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के अनुसार, वेंस उप राष्ट्रपति के रूप में विभिन्न देशों के नेताओं से साझा आर्थिक और भूराजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगे।
इस यात्रा के दौरान, वेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, और द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दोनों पक्ष अपना-अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे। हालांकि, यह यात्रा अधिकतर निजी होगी, फिर भी व्यापार और अन्य मामलों पर चर्चा जारी रहेगी। उप राष्ट्रपति वेंस की भारत यात्रा, अमेरिकी नेशनल इंटेलीजेंस (डीएनआई) की निदेशक तुलसी गबार्ड की यात्रा के कुछ समय बाद हो रही है, और वे भारत जाने वाले दूसरे बड़े अमेरिकी नेता होंगे।