सिवनी में ट्रेनी पायलट का विमान लैंडिंग के दौरान पलटा, पायलट सुरक्षित
सिवनी में सुकतरा हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी विमान लैंडिंग करते समय पलट गया। यह विमान रेड बर्ड एविएयशन प्राइवेट लिमिटेड का था।
 
                                    
सिवनी में सुकतरा हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी विमान लैंडिंग करते समय पलट गया। यह विमान रेड बर्ड एविएयशन प्राइवेट लिमिटेड का था। यह घटना उस वक्त घटी जब एक ट्रेनी पायलट विमान उड़ा रहा था। यह हादसा लैंडिंग करते समय विमान का संतुलन बिगड़ने की वजह से हुआ। इस घटना में पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि रेड बर्ड प्राइवेट लिमिटेड के इस क्षतिग्रस्त विमान को तुरंत ही तिरपाल से ढंक दिया गया। 
पायलट ट्रेनिंग के लिए सिवनी में सुकतरा हवाई पट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा था। यहीं पर सुबह ट्रेनिंग के दौरान यह हादसा हुआ। लैंडिंग के समय विमान पलट कर नीचे गिर गया। जिसे ढंक दिया गया। इस घटना में खास बात यह रही कि विमान में आग नहीं लगी और ट्रेनी पायलट को कोई नुकसान नहीं हुआ।
एक्शन पर आए आला अधिकारी
रेड बर्ड एवियशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों ने घटना की जानकारी लगते ही कार्रवाई शुरू कर दी। अभी विमान के इस हादसे को लेकर कारणों की पुष्टि नहीं की गई है। इसकी जांच की जा रही है। किन परिस्थितियों में विमान के साथ यह घटना घटी इसके बारे में जांच की जा रही है। वहीं तिकपाल ढांकने को लेकर भी अधिकारियों के ऊपर सवाल उठ रहे है कि क्या वह इस घटना को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।                         
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            