जबलपुर में रिटायर्ड आरपीएफ अफसर के घर चोरों का धावा
जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में एक रिटायर्ड आरपीएफ अफसर में धावा बोलकर लाखों का सामान पार कर दिया।
 
                                    पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना, अभी देहरादून से नहीं लौटा परिवार
द त्रिकाल डेस्क, जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर चोरों और चाकूबाजों का गढ़ बनता जा रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस, वकील, अफसर किसी के भी घर को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामले में चोरों ने जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के नर्मदा नगर में एक रिटायर्ड आरपीएफ अफसर में धावा बोलकर लाखों का सामान पार कर दिया।
 
पुलिस के मुताबिक, ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नगर में चोरों ने आरपीएफ के सेवानिवृत्त अस्टिेंट कमांडेंट विवेक शर्मा के घर से सीसीटीवी कैमरे, मॉडम, डीवीआर, नगदी के साथ जेवर चुरा कर ले गये। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार देहरादून गया हुआ था। वारदात 19 नवम्बर की बताई जा रही है। लेकिन पड़ोसियों ने बुधवार को घर के बाहर सामान बिखरा पड़ा देखा तो रिटायर्ड आरपीएफ अफसर विवेक शर्मा को सूचना दी और फिर पुलिस को खबर की।
 
पुलिस व एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। रिटायर्ड आरपीएफ अफसर विवेक शर्मा व उनके परिवार के जबलपुर पहुंचते ही उनके बयानों के आधार पर मामले में जांच शुरू की जायेगी।
 
                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            