वो नफरत फैला रहे, हम मोहब्बत सिखा रहे:राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पुंछ में चुनावी रैली के दौरान भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देशभर में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं।
 
                                    पुंछ में चुनावी रैली में सम्बोधन के दौरान मोदी और आरएसएस पर किया हमला
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पुंछ में चुनावी रैली के दौरान भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देशभर में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं। वे केवल नफरत फैलाना जानते हैं, उनकी राजनीति नफरत की है। ये आप भी जानते हैं कि नफरत को नफरत देकर खत्म नहीं किया जा सकता, बल्कि प्यार से खत्म किया जा सकता है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पहली मांग है कि एक बार फिर राज्य का दर्जा दिया जाए और इस काम को करने के लिए दबाव डालेंगे, अगर ये नहीं करेंगे तो हम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में बेरोजगारी फैला रखी है। इन्होंने हजारों करोड़ रुपये अपने मित्रों के माफ करवा दिए। राहुल गांधी ने कहा कि आपकी सरकार आप चलाएं लेकिन आपकी सरकार दिल्ली से चलती है। आपकी सरकार श्रीनगर और जम्मू से चलनी चाहिए। 
कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने का आह्वान करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये हमेशा बांटने का काम करते हैं और यही काम इन्होंने यहां किया है। पहाड़ी भाई हैं और गुर्जर भाई हैं उनको आपस में लड़ाने का काम ये करते हैं। हमारे लिए सब लोग एक जैसे हैं और किसी को भी पीछे नहीं छोड़ेंगे।                        
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            