8 जून से विवाह समारोहों पर ब्रेक, 12 जून से हो जाएंगे गुरु ग्रह अस्त
14 अप्रैल से शुरू हुए विवाह आयोजनों पर अब जल्द ही ब्रेक लगने वाला है। 8 जून को इस सीज़न का अंतिम शुभ मुहूर्त है, क्योंकि 12 जून से गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे।

- नवंबर में फिर शुरू होंगे शुभ मुहूर्त,
- 27 दिनों के लिए अस्त रहेंगे गुरु ग्रह
14 अप्रैल से शुरू हुए विवाह आयोजनों पर अब जल्द ही ब्रेक लगने वाला है। 8 जून को इस सीज़न का अंतिम शुभ मुहूर्त है, क्योंकि 12 जून से गुरु ग्रह अस्त हो जाएंगे। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, गुरु के अस्त रहते विवाह नहीं होते। इसके बाद 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास आरंभ हो जाएगा, जो 1 नवंबर तक चलेगा, इसलिए इस अवधि में भी विवाह नहीं होंगे। इस तरह 8 जून से 1 नवंबर 2025 तक कोई भी विवाह आयोजन नहीं हो सकेंगे।
मई में 8 और जून में 5 मुहूर्त-
जानकारी के अनुसार, मई में 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। वहीं जून में केवल 2, 4, 5, 7 और 8 जून को ही विवाह के योग बन रहे हैं। इस प्रकार, अब इस विवाह सीज़न में कुल मिलाकर 13 शुभ मुहूर्त ही शेष रह गए हैं।
तेजी हुई बुकिंग्स-
कम मुहूर्त बचे होने के कारण मैरिज गार्डन, बारातघर और होटलों की बुकिंग तेजी से हो रही है। टेंट, बैंड, केटरिंग और अन्य सेवाओं की डिमांड भी बढ़ गई है। सराफा बाजारों में भी गहनों की खरीदारी जोरों पर है। व्यापारियों का कहना है कि बीते दिनों में बिक्री में अच्छी बढ़त देखी गई है।
ग्रहों की स्थिति और मान्यता-
ज्योतिषियों के अनुसार विवाह के लिए गुरु और शुक्र ग्रह की स्थिति का शुभ होना जरूरी होता है। 2025 में 12 जून से 9 जुलाई तक गुरु ग्रह 27 दिनों के लिए अस्त रहेंगे, इसलिए इस दौरान विवाह नहीं किये जाते है। इसके तुरंत बाद चातुर्मास शुरू हो जाएगा, जिससे लंबे समय तक वैवाहिक आयोजनों पर ब्रेक लग जाएगा।