मैहर: औजारों के साथ एटीएम बूथ को लूटने पहुंचे आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
अमरपाटन थाना क्षेत्र के सतना रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ में 13 मई की रात तीन बजे नकाबपोश चोर घुस आए।

अमरपाटन थाना क्षेत्र के सतना रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ में 13 मई की रात तीन बजे नकाबपोश चोर घुस आए। वे ग्राइंडर मशीन और अन्य औजारों की मदद से एटीएम काटने की कोशिश कर रहे थे। चोरों ने शटर बंद कर वारदात को अंजाम देना शुरू किया, लेकिन चौकीदार ने उनकी संदिग्ध गतिविधियां देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की तत्परता और मौके पर सायरन बजने से घबराए चोर अपना सामान—ग्राइंडर मशीन, हथौड़ी और औजारों से भरा झोला—वहीं छोड़कर फरार हो गए। यह पूरी घटना एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश पूरी
एचडीएफसी बैंक मैनेजर की शिकायत के आधार पर अमरपाटन थाना में मामला दर्ज किया गया। एसपी सुधीर अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम ने बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सामने आया कि चोरों ने बैटरी से चलने वाली ग्राइंडर मशीन का इस्तेमाल किया था। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनका इरादा एटीएम मशीन को काटकर एक ही बार में बड़ी रकम लूटने का था। इसके लिए वे आधी रात को जरूरी औजारों के साथ एटीएम बूथ में घुसे थे, लेकिन समय रहते पुलिस के सक्रिय हो जाने से उनकी पूरी योजना विफल हो गई।
लोकेशन ट्रैक कर पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने जांच के दौरान ग्राइंडर मशीन बेचने वाले दुकानदार से पूछताछ की, जिससे एक संदिग्ध का मोबाइल नंबर हाथ लगा। इसके बाद साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए अपने दो साथियों के नाम भी बताए। पुलिस ने आरोपियों जितेंद्र पिता सुरेश पटेल और राजेंद्र पिता राजकुमार पटेल को हिरासत में ले लिया, जो दोनों खरमसेड़ा गांव के निवासी हैं। वहीं तीसरा आरोपी, रजनीश पटेल, अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है और उसकी तलाश जारी है।