इंदौर: शूटिंग के नाम पर हो रहा था हर रोज यौन शोषण, धर्म के नाम पर अभ्रद टिप्पणी 

रायफल शूटिंग सिखाने के नाम पर यौन शोषण का गंदा कारोबार चलाने वाले कोच मोहसिन खान किसी दरिंदे से कम नहीं है।

May 24, 2025 - 14:20
 40
इंदौर: शूटिंग के नाम पर हो रहा था हर रोज यौन शोषण, धर्म के नाम पर अभ्रद टिप्पणी 
Sexual exploitation was happening every day in the name of shooting obscene comments in the name of religion



रायफल शूटिंग सिखाने के नाम पर यौन शोषण का गंदा कारोबार चलाने वाले कोच मोहसिन खान किसी दरिंदे से कम नहीं है। अभिभावकों  ने अपने बच्चों को एक खिलाड़ी के रूप  में पहचान बनाने के लिए शूटिंग एकेडमी भेजा था, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके बच्चों के साथ यहां पर यौन शोषण का खिनौना काम चल रहा था। इतना ही नहीं कोच मोहसिन खान पर लड़कियों को निजी ट्रेनिंग देने के नाम से बुलाता था और उनके धर्म पर टिप्पणी करता था, विशेषकर हिन्दू धर्म की लड़कियों को जबरदस्ती नॉनवेज खाने का दबाव डालता था। लड़कियां चुपचाप मोहसिन की मानसिक प्रताड़ना झेल रही थीं।  

पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है और अब मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सोमवार को आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मोहसिन लड़कियों को डरा धमकाकर उनके साथ गलत काम करता था, वहीं उस पर आर्थिक घोटाले के भी आरोप लगे हैं। मोहसिन अमीर लड़कियों से मोटी रकम लेकर उन्हें मध्यप्रदेश रायफल एसोसिएशन में खेलने का मौका देता था और आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभागी इसका हिस्सा नहीं बन पाते थे। 

तीन भाईयों के साथ चलाता था एकेडमी


इंदौर का रहने वाला मोहसिन खान तीन भाई है। वो अपने भाईयों के साथ ही शूटिंग एकेडमी चलाता है। पुलिस में मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद से ही उसका पूरा परिवार फरार है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरी वारदात में पूरे परिवार की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। पुलिस ने बताया कि कुल 40 लड़कियों की सूची तैयार की है जिनसे पूछताछ की जाएगी। मोहसिन के दोनों भाई साहिद और इमरान इंदौर के नामी स्कूलों में शूटिंग कोच हैं।