आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के नामांकन पर उठे सवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। यहां नई दिल्ली से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के नामांकन को लेकर भी बीजेपी द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का ने केजरीवाल के नामांकन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है।
 
                                    
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। यहां नई दिल्ली से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के नामांकन को लेकर भी बीजेपी द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का ने केजरीवाल के नामांकन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। उनका कहना है कि केजरीवाल ने इसमें एफआईआर और अपनी आय को छिपाया है। इस पर निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आपत्तियों को रद्द करने की मांग उठी है और इस पर बहस छिड़ी हुई है। 
आपको बता दें कि नई दिल्ली से आम पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना नामांकन भरा है। इससे पहले भी वे इसी सीट से 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं। इस बार उनके प्रतिद्वंदियों के रूप में बीजेपी से पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से पूर्व सीएम शीला सिंह के पुत्र संदीप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव काफी पेंचिदा होने वाला है। नई दिल्ली सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है।
इन चार आपत्तियों से माहौल है गरमाया
-अरविंद केजरीवाल के ऊपर चार बार एफआईआर हो चुकी है। इसका नामांकन में जिक्र नहीं है। 
- अरविंद केजरीवाल का तीन जगह लाइव वोट है। 
- जिस नंबर से इन्होंने एनरोल किया है वो नंबर ही नहीं है। 
- अरविंद केजरीवाल ने अपनी आय को छिपाया है।                         
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            