कटनी:पंचायत सचिव ₹10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
कटनी में लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गुरुवार को ग्राम पंचायत सचिव को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सचिव ने एनओसी देने के नाम पर 35 हजार रुपए मांगे थे।
 
                                    कटनी (KATNI) के ग्राम चनहटा निवासी बल्लू यादव को खसरा नंबर 461 पर 1084.61 वर्ग मीटर भूमि पर निर्माण कार्य के लिए बैंक से ऋण लेना है, इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने के लिए सचिव काफी समय से आनाकानी कर रहा था। इसके बदले में ग्राम पंचायत खड़ौला के सचिव (Panchayat secretary) शुभराज सोनी ने 35 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। बाद में आरोपी सचिव 21 हजार रुपए लेने को तैयार हो गया।
आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर से की थी। गुरुवार को लोकायुक्त (Lokayukta) की टीम ने पंचायत खड़ौला के कार्यालय में कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव को 10 हजार रुपए लेते ट्रैप किया। लोकायुक्त डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शुभराज सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत. मामला दर्ज किया गया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            