PM इंटर्नशिप 2024 लाॅन्च,लाखों युवाओं को मिलेगा मौका
पीएम इंटर्नशिप 2024 लाॅन्च कर दी गई है. इसके पहले चरण में सवा लाख युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगी।
 
                                    केंद्र सरकार ने कौशल विकास को बढ़ावा देने के उदेश्य से युवाओं को अवसर प्रदान करने का बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत उद्योगों-कंपनियों को प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है 12 अक्टूबर से इसमें पंजीयन शुरू हो जाएंगे। दिसंबर तक सवा लाख युवाओं को टॉप (Top) 500 कंपनियों में इंटर्नशिप शुरू करने का टारगेट (Target) रखा गया है ।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड?
इंटर्नशिप करने वाले युवाओ को 5000 रुपए दिए जाएंगे जिसमें से 4500 रुपए केंद्र और 500 कंपनी सीएसआर फंड से देगी। इसमें कंपनियां स्वैच्छिक रूप से इससे ज्यादा राशि भी दे सकती हैं। केंद्र सरकार पंजीकृत युवाओं को 6000 रुपए एकमुश्त अलग को 6000 रुपए एकमुश्त अलग से देगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 के बजट में इस योजना की घोषणा की थी।
पायलट चरण (Pilot phase) में 111 कंपनियों ने इंटर्नशिप अवसरों के लिए गुरुवार को पोर्टल खोला गया है । इनमें से तीन कंपनियों- महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलेम्बिक फार्मा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना और गुजरात में कुल 1077 इंटर्नशिप पद घोषित किए है। इनमें आरक्षण के प्रावधान भी लागू होंगे। पहला बैच दो दिसंबर अ से शुरू होगी और सरकार 800 अ करोड़ रुपए खर्च करेगी।
कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?
पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक का कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। और उसकी उम्र 21 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐसे आवेदक जो नौकरी नहीं कर रहे हो वह इस एक वर्षिय इंटर्नशिप स्कीम के तहत आवेदन कर सकते हैं
कौन नहीं कर सकता आवेदन?
इस योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएट, आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी, नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन नहीं कर सकते हैं. वहीं एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए, सीएस और सीए कैंडिडेट को भी इस योजना से बाहर रखा गया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            