भोपाल ड्रग्स केस में नया खुलासा, आरोपी युवतियों को नशे की लत लगाकर करता था यौन शोषण 

भोपाल ड्रग्स केस में एक नया खुलासा हुआ है। बीजेपी नेता के भाई और भतीजे इस मामले के मुख्य आरोपी हैं। अब उनके मोबाइल फोन से चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

Jul 25, 2025 - 16:31
 13
भोपाल ड्रग्स केस में नया खुलासा, आरोपी युवतियों को नशे की लत लगाकर करता था यौन शोषण 
New revelation in Bhopal drugs case the accused used to sexually exploit young girls by making them addicted to drugs

भोपाल ड्रग्स केस में एक नया खुलासा हुआ है। बीजेपी नेता के भाई और भतीजे इस मामले के मुख्य आरोपी हैं। अब उनके मोबाइल फोन से चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शुरूआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं। उससे यह माना जा रहा है कि ये दोनों मुंबई से ड्रग्स लाकर भोपाल में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे की लत लगाते थे। दोनों ही आरोपी को क्राइम ब्रांच ने शाहवर मछली और याशीन अहमद को शाही दरबार के पास से गिरफ्तार किया। 

जांच में यह सामने आया कि ये दोनों मुंबई से ड्रग्स लाकर भोपाल के युवाओं और कॉलेज छात्राओं को बेचते थे। याशीन अहमद का मकसद लड़कियों को ड्रग्स की लत लगाकर उन्हें अपनी तस्करी का हिस्सा बनाना था। उसके फोन से मिले वीडियो में वह युवतियों के साथ गलत हरकतें करता दिख रहा है। पुलिस का शक है कि वह युवतियों का यौन शोषण कर रहा था, और नशे की लत के जरिए उन्हें अपने कब्जे में करना चाहता था।

याशीन के मोबाइल से कुछ वीडियो भी मिले हैं, जिनमें वह और उसके साथी लड़कियों को पीटते हुए दिख रहे हैं। कुछ वीडियो में वे युवतियों के साथ दरिंदगी करते भी नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवतियों में कुछ अन्य धर्मों की भी हैं, जिससे लव जिहाद का मामला भी सामने आ रहा है।

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और एक पीड़िता के बाहर आने की खबर भी सामने आई है। पुलिस ने पीड़ितों से अपील की है कि वे बिना किसी डर के सामने आएं और अपनी शिकायत दर्ज कराएं।