मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान महाआर्यमन सिंधिया के हाथों में, सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की ताजपोशी

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के नए अध्यक्ष के रूप में महाआर्यमन सिंधिया को निर्विरोध चुना गया है। वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं ।

Sep 2, 2025 - 14:26
 10
मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान महाआर्यमन सिंधिया के हाथों में, सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की ताजपोशी
Madhya Pradesh Cricket Association's command in the hands of Mahaaryaman Scindia

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) के नए अध्यक्ष के रूप में महाआर्यमन सिंधिया को निर्विरोध चुना गया है। वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे हैं और सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं जिन्होंने इस अहम पद की कमान संभाली है। ताजपोशी समारोह में महाआर्यमन का शाही अंदाज देखने को मिला, जिसमें वे सूट पहने लाल तिलक के साथ नज़र आए।

पदभार से पहले बप्पा का आशीर्वाद

महाआर्यमन और उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पदभार ग्रहण करने से पहले इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। यह धार्मिक शुरुआत उनके परिवार की परंपरा को दर्शाती है।

पिता ने जताया गर्व और प्यार

ताजपोशी के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे और उन्होंने बेटे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान वे बेहद भावुक और प्रसन्न दिखे, बेटे पर प्यार लुटाते हुए उनकी आंखों में गर्व साफ नजर आया।

MPCA पर सिंधिया परिवार की विरासत जारी

MPCA में सिंधिया परिवार का दशकों से प्रभाव रहा है। माधवराव सिंधिया 1982 से 2001 तक इसके अध्यक्ष रहे, उसके बाद 2004 से 2019 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह पद संभाला। अब 2025 में महाआर्यमन सिंधिया के अध्यक्ष बनने के साथ ही यह जिम्मेदारी परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथों में पहुंच गई है।