भोपाल में साइंस हाउस पर आयकर विभाग की छापेमारी, टैक्स चोरी की आशंका

राजधानी भोपाल में स्थित साइंस हाउस नामक कंपनी के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की।

Sep 2, 2025 - 15:35
 15
भोपाल में साइंस हाउस पर आयकर विभाग की छापेमारी, टैक्स चोरी की आशंका
Income Tax Department raids Science House in Bhopal tax evasion suspected


राजधानी भोपाल में स्थित साइंस हाउस नामक कंपनी के कई ठिकानों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि यह मेडिकल उपकरणों की सप्लाई करने वाली कंपनी है, जो देशभर में अपनी सेवाएं देती है। आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल के अलावा इंदौर सहित अन्य स्थानों पर भी एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई कथित टैक्स चोरी के मामले में की जा रही है।

गौतम नगर में मुख्य कार्यालय बना कार्रवाई का केंद्र

भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र स्थित सी-25 पते पर साइंस हाउस मेडिकल प्राइवेट लिमिटेड (SHMPL) का मुख्य दफ्तर है, जो वर्ष 1994 से संचालित है। कंपनी के प्रमुख जितेंद्र तिवारी हैं, जिनके साथ रोहित गुप्ता (सॉफ्टवेयर इंजीनियर), दिनेश बारोलिया (कंसल्टेंट) और शिखा राजोरिया जैसे सहयोगी भी जांच के दायरे में आए हैं।

इस कंपनी द्वारा न केवल मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति की जाती है, बल्कि डायग्नोस्टिक सेवाएं, पैथोलॉजी लैब और निजी अस्पताल की सुविधाएं भी दी जाती हैं।

कड़ी निगरानी, पुलिस तैनात, बाहर-भीतर आवाजाही बंद

आयकर विभाग की टीम घर और दफ्तरों में मौजूद दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। सुरक्षा के मद्देनज़र संबंधित स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और किसी को भी अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं है।

अभी तक विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। टैक्स चोरी की सटीक जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।

भोपाल और अन्य शहरों में एक साथ कार्रवाई

बताया जा रहा है कि भोपाल के अन्य इलाकों में भी कंपनी से जुड़े लोगों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। सुबह-सुबह जब घरों के लोग जागे, तो आयकर अधिकारी दस्तावेजों की जांच में जुटे हुए मिले। सभी स्थानों पर संबंधित रिकॉर्ड्स की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।