मानवता फिर हुई शर्मसार- बिजली के तारों पर लटका मिला मानव भ्रूण

शुक्रवार को सहजनवा रेलवे स्टेशन के पास एक बिजली के तार में एक मानव भ्रूण लटका हुआ पाया गया।

May 3, 2025 - 14:52
 10
मानवता फिर हुई शर्मसार- बिजली के तारों पर लटका मिला मानव भ्रूण
Humanity shamed again - human foetus found hanging on electric wires

जमीन से लगभग 20 फीट ऊपर तारों में उलझा था भ्रूण

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सहजनवा रेलवे स्टेशन के पास एक बिजली के तार में एक मानव भ्रूण लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने बताया कि यह भ्रूण स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 के पीछे स्थित केशवपुर बिजली सबस्टेशन के पास, जमीन से लगभग 20 फीट ऊपर तारों में उलझा हुआ था।

स्थानीय निवासियों की नजर जब इस दर्दनाक दृश्य पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक उत्तर, जितेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि घटनास्थल के पास के घरों में पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। शुरुआती आशंका है कि भ्रूण को नजदीक की रेलवे साइड बिल्डिंग से फेंका गया हो, हालांकि जांच अभी जारी है।

यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना सामने आई हो। दिसंबर 2024 में गाजियाबाद से भी एक दर्दनाक मामला रिपोर्ट हुआ था, जहां इंदिरापुरम इलाके में एक मकान के टॉयलेट की पाइप से छह महीने का भ्रूण बरामद हुआ था। घर के मालिक देवेंद्र उर्फ देवा ने पाइपलाइन की सफाई के दौरान भ्रूण को देखा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद इंदिरापुरम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उस घर में नौ किरायेदार रहते थे, जिन सभी से पूछताछ की गई।

इन दोनों मामलों ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि समाज की नैतिक स्थिति को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।