प्रेमी को शादी के मंडप से खींच कर ले गई प्रेमिका, चचेरे भाई के सिर बंधा सेहरा
मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक दूल्हे की बारात जाने की तैयारी हो रही थी और घर में शादी की रस्में निभाई जा रही थीं।

मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक दूल्हे की बारात जाने की तैयारी हो रही थी और घर में शादी की रस्में निभाई जा रही थीं। इसी दौरान दूल्हे की प्रेमिका वहां पहुंची और उसने दूल्हे से कहा कि "तुमने मुझसे प्यार किया है, और अब किसी और से शादी करने जा रहे हो?" यह सुनकर घरवाले चौंक गए। इसके बाद, प्रेमिका ने मंडप से दूल्हे को उठा लिया और उसे अपने साथ ले गई, जहां दोनों ने शादी कर ली। यह घटना सभी के लिए हैरान करने वाली थी।
यह पूरी घटना झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव की है, जहां एक युवती ने अपने प्रेमी को मंडप से उठाकर उसे मंदिर में ले जाकर शादी कर ली। यह सब उस समय हुआ जब दूल्हा किसी और लड़की से शादी करने जा रहा था। इसके बाद, दूल्हे के चचेरे भाई ने उसी लड़की से शादी की, जिसके साथ पहले दूल्हे की शादी तय थी। इस घटना के बाद थाने में पंचायत हुई और सभी पक्ष आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया।
दतिया की एक युवती अपने रिश्तेदारों के साथ झांसी के डेली गांव, जो रक्सा थाना क्षेत्र में आता है, पहुंची। वहां उसने मंडप से अपने प्रेमी को अपने साथ ले जाकर गांव में मंदिर में शादी कर ली। यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब युवक की बारात किसी और लड़की के घर जाने वाली थी। बाद में पंचायत बैठाई गई, जिसमें सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई। प्रेमी-प्रेमिका का विवाह हो गया और जिस लड़की से पहले युवक की शादी तय थी, उसकी शादी अब युवक के चचेरे भाई से कर दी गई।
बुधवार की शाम डेली गांव निवासी सनी, पुत्र देवी प्रसाद, की बारात रक्सा के ढीमरपुरा गांव के लिए रवाना होने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, मंडप में रस्में निभाई जा रही थीं और शगुन के गीत गूंज रहे थे। दूल्हे को सजाया जा रहा था कि तभी दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की रहने वाली काजल अपने रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंच गई।
काजल ने मौके पर पहुंचते ही साफ कह दिया कि वह यह शादी नहीं होने देगी। उसका कहना था कि सनी उससे पिछले 10 साल से प्रेम करता है और अब वह किसी और से शादी करने जा रहा है, जिसे वह किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेगी। काजल ने मंडप में मौजूद सनी को जबरन वहां से उठाया और अपने साथ ले जाने लगी।
दूल्हे के परिवार ने काजल के इस कदम का विरोध किया, लेकिन वह सनी को साथ लेकर सीधे रक्सा थाने पहुंच गई। उसके पीछे-पीछे दूल्हे के परिवार वाले भी थाने पहुंच गए।
काजल ने पुलिस को बताया कि सनी ने उससे विवाह का वादा किया था, लेकिन अब वह किसी और से शादी करने जा रहा है। उसने चेतावनी दी कि यदि सनी ने दूसरी शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस पर थाने में काफी देर तक पंचायत चली।
पंचायत के दौरान सनी ने भी स्वीकार किया कि वह काजल से शादी करना चाहता है। अंततः परिजन इस रिश्ते के लिए राजी हो गए और काजल सनी को लेकर अपने गांव दतिया चली गई, जहां दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया।
जानकारी के अनुसार, सनी और काजल आपस में रिश्तेदार हैं। सनी का काजल के घर आना-जाना होता था और वर्ष 2013 में उनके बीच प्रेम संबंध शुरू हो गए। शुरुआत में परिवारों ने विरोध किया, लेकिन 2022 में दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार हो गए और सगाई भी हो गई थी। हालांकि कुछ कारणों से यह सगाई टूट गई।
बाद में, सनी की शादी गांव की एक अन्य लड़की मुस्कान से तय की गई थी और 30 अप्रैल को बारात जानी थी। लेकिन शादी से पहले काजल को इसकी जानकारी लग गई और वह अपने रिश्तेदारों के साथ मंडप में पहुंच गई।
इस पूरे घटनाक्रम में सनी, काजल और मुस्कान के परिवार सहित सभी पक्ष रक्सा थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष शिवकुमार के अनुसार, कई घंटे तक चली बातचीत के बाद आपसी सहमति बनी और सनी की शादी काजल से कराने का फैसला लिया गया।