तेलंगाना में भूकंप,महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में भी कांपी धरती
तेलंगाना में बुधवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.3 रही। झटके महसूस कर लोग घरों से बाहर निकल आए।
 
                                    तेलंगाना (Telangana) में बुधवार की सुबह-सुबह अचानक भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक तेलंगाना के मुलुगु (Mulugu) जिले में इसका केंद्र रहा जिसकी 5.3 तीव्रता रही, जिसके झटके हैदराबाद समेत महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ (Maharashtra-Chhattisgarh) के कई जिलों में महसूस किए गए। भूकंप सुबह 7:27 बजे आया। इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था।
घरों से बाहर भागे लोग
सुबह सात बजे के बाद भूकंप आया। भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर भागने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप के दौरान जमीन कुछ देर तक हिलती रही, जिसे उन्होंने महसूस किया। कुर्सी पर बैठे लोग भूकंप के झटके की वजह से नीचे गिर गए।
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हिली धरती
महाराष्ट्र (Maharashtra) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके को महसूस किया गया। भूकंप के इस तेज झटके से किसी भी प्रकार की जनहानि या किसी बड़े नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            