जानिए कैसे एक मिडिल क्लास लड़की बन गई पाकिस्तानी जासूस
पाकिस्तान के लिया जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी चौंकाने वाली है।

33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की चौकाने वाली कहानी
पाकिस्तान के लिया जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कहानी चौंकाने वाली है। हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में 58 गज के मकान में अपने पिता के साथ रहने वाली ज्योति साधारण मिडिल क्लास बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता हरीश मल्होत्रा पेंटर हैं और माता-पिता का तलाक हो चुका है। ज्योति उनकी इकलौती संतान है। सोशल मीडिया पर भले ही ज्योति की तस्वीरें एक लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक दिखती हों, लेकिन उनका पारिवारिक जीवन बेहद ही सामान्य रहा है।
रिसेप्शनिस्ट से लेकर एक यूट्यूबर तक-
12वीं के बाद ज्योति ने एक कोचिंग सेंटर में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम शुरू किया। इसके बाद वह एक निजी स्कूल और फिर हिसार के एक ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट बनीं। कोरोना काल के दौरान उन्होंने दिल्ली की नौकरी छोड़ हिसार लौटकर सोशल मीडिया पर ट्रैवल वीडियो बनाना शुरू किया। यहीं से उनके करियर ने नया मोड़ लिया और यूट्यूब व इंस्टाग्राम से उनकी कमाई होने लगी।
दानिश से मुलाकात के बाद हुई जासूसी नेटवर्क में शामिल-
ज्योति ने ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिस पर वह भारत और विदेशों की यात्राओं के अनुभव साझा करती थीं। चैनल पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने वाले वीडियो भी अपलोड किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात के बाद ही ज्योति कथित तौर पर जासूसी नेटवर्क में शामिल हुईं।
दो बार की पाकिस्तान की यात्रा-
ज्योति अब तक दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं, एक बार अकेले और एक बार सिख ग्रुप के साथ करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए। इसके अलावा उन्होंने दुबई, थाईलैंड, नेपाल, भूटान, चीन, बांग्लादेश और इंडोनेशिया की भी यात्रा की है। पुलिस ने ज्योति के साथ-साथ उसके पांच अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी पर पाकिस्तान को कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन भेजने का आरोप है।
पिता का बयान-
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा का कहना है कि उनकी बेटी ने कोई गलत काम नहीं किया और उसे फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि ज्योति पाकिस्तान जरूर गई थी, लेकिन उसके इरादे गलत नहीं थे। उन्हें यूट्यूब से होने वाली आय के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और उन्होंने कभी बेटी की कमाई में हस्तक्षेप नहीं किया।
आज के युवाओं के लिए चेतावनी-
यह मामला सोशल मीडिया के जरिए अचानक फेम पाने वाले युवाओं के लिए एक चेतावनी के रूप में भी देखा जा रहा है, जहाँ सीमाओं को लांघने की ख्वाहिश कई बार गंभीर परिणाम लेकर आ सकती है।