बिल्डर के घर ईडी की दबिश, प्रेस लिखी गाड़ियों में पहुँचा दस्ता
भोपाल के सौरभ शर्मा कांड की आंच जबलपुर तक पहुंच गई है। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह बिल्डर रोहित तिवारी के घर पहुँची। टीम प्रेस लखी गाड़ियों में में बैठकर पहुँचे।

- बिल्डर के घर ईडी की दबिश, प्रेस लिखी गाड़ियों में पहुँचा दस्ता
- भोपाल के सौरभ शर्मा कांड से जुड़ा छापे का लिंक, हड़कंप
जबलपुर । भोपाल के सौरभ शर्मा कांड की आंच जबलपुर तक पहुंच गई है। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम आज सुबह बिल्डर रोहित तिवारी के घर पहुँची। टीम प्रेस लखी गाड़ियों में में बैठकर पहुँचे। समाचार लिखे जाने तक रोहित तिवारी के शास्त्री नगर स्थित आवास में ईडी की कार्यवाही जारी है।
-शर्मा का रिश्तेदार है तिवारी
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के आगे शास्त्री नगर इलाके में बिल्डर रोहित तिवारी का आलीशान बंगला है। आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और बिल्डर रोहित तिवारी रिश्तेदार हैं। शहर के नामी बिल्डरों में रोहित तिवारी का नाम शुमार है। गढ़ा और चौकीताल इलाके बिल्डर रोहित तिवारी की टाउनशिप है। बिल्डर के कई बड़े नेताओं और अफसरों के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं।
सुरक्षा को देखते हुए घर के बाहर सीआरपीएफ तैनात
ईडी के छापे के बाद सुबह से ही घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम तैनात है। ईडी घर के सभी सदस्यों से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि सौरभ शर्मा का बड़ा पैसा रोहित तिवारी के जरिए इन्वेस्ट हुआ है और इसके इनपुट पहले हो ईडी के पास हैं।