जबलपुर के अस्पतालों में भी काम कर चुका है दमोह का फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम

दमोह के मिशन अस्पताल में सात लोगों की जान लेने वाला फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम जबलपुर के अस्पतालों में भी काम कर चुका है।

Apr 11, 2025 - 15:31
 16
जबलपुर के अस्पतालों में भी काम कर चुका है दमोह का फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम
Damoh's fake doctor N John Kam has also worked in Jabalpur hospitals

युवक कांग्रेस ने सीएमएचओ से मुलाकात कर की गहराई से पड़ताल की मांग

जबलपुर- दमोह के मिशन अस्पताल में सात लोगों की जान लेने वाला फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम जबलपुर के अस्पतालों में भी काम कर चुका है। युवक कांग्रेस के ग्रामीण इकाई ने डॉक्टर एन जॉन कैम के जबलपुर में तैनाती का दावा करते हुए पूरे मामले की गहराई से पड़ताल किए जाने की आवाज बुलंद की है। जबलपुर संभाग के क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक और सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा से मुलाकात करते हुए युवक कांग्रेस की ग्रामीण इकाई ने फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन जॉन कैम की जबलपुर में तैनाती की जांच करने करने के साथ ही जबलपुर में वह किन-किन अस्पतालों में कितने समय तक रहा और इस दौरान उसके द्वारा किए गए इलाज और ऑपरेशनों की पूरी जानकारी दिए जाने की मांग की। युवक कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष चमन राय का कहना है कि फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम के द्वारा अगर जबलपुर में गलत इलाज कर मरीजों की जान ली गई है तो इसकी कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और अपने मरीज को खोने वाले परिवारों को इंसाफ दिलाया जाएगा।

अस्पतालों के खिलाफ हो FIR -

जबलपुर संभाग के क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं और जिले के सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा से मुलाकात करते हुए युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने दमोह के मिशन अस्पताल में हुई घटना को दर्दनाक करार दिया। उनका कहना है कि एक फर्जी डॉक्टर शासन प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर मरीजों की जान लेता रहा और सभी जिम्मेदार खामोश बैठे रहे। उन्होंने जबलपुर में तैनाती के दौरान डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव से संबंधित सभी रिकॉर्ड खंगालने और इससे जुड़ी जानकारी जुटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश: फर्जी निकली डॉक्टर की डिग्री, हुई सात लोगों की मौत 

शासन के निर्देश पर की जाएगी पड़ताल - 

जबलपुर संभाग के क्षेत्रीय स्वास्थ्य संचालक और जिले के सीएमएचओ डॉक्टर संजय मिश्रा ने कहा है कि इस पूरे मामले की प्रदेश स्तर पर न केवल जांच की जा रही है बल्कि उच्च अधिकारियों के द्वारा मॉनिटरिंग भी की जा रही है। शासन से निर्देश मिलने के बाद जबलपुर में फर्जी डॉक्टर की तैनाती के संबंध में जानकारी जुटाई जाएगी और शासन को प्रेषित कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से यह अपील भी की है कि यदि फर्जी डॉक्टर एन जॉन कैम से संबंधित किसी के पास जानकारी है तो वह अस्पतालों के नाम का जिक्र करते हुए शिकायत करें ताकि जांच में सही दिशा में हो सके।