दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले- एक दिन में तीन की मौत

देशभर में कोरोना के मामलें आए दिन बढ़ते जा रहे है। इसके चलते लोगों में डर और भी बढ़ता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है।

Jun 15, 2025 - 14:37
 14
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले- एक दिन में तीन की मौत
Corona cases rising in Delhi- three deaths in one day

देशभर में कोरोना के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है। इसके चलते लोगों में डर और भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते दिल्ली में कोरोना के मामलों में पहली बार एक दिन में तीन मौतें देखी गई है। जिसमें दो महिलाए और एक पुरुष शामिल है।  जिसके बाद दिल्ली में कोरोना से मरने वालों के संख्या अब 11 हो गई है। 

तीन दिन में देखी गई गिरावट-

आपको बता दे कि कोरोना के सक्रिय मरीजों में तीन दिन से गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 672 हो गई और कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार 24 घंटे में 212 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 1960 कोरोना के मरीज सामने आए हैं जिनमें से 11 मरीजों की मौत हो गई। देश में दिल्ली कोरोना के कुल मामलों में दूसरे नंबर पर है। 

कोरोना का नया स्ट्रेन कितना खतरनाक-

आमतौर पर देखा जाता है कि नए वैरिएंट्स तेजी से फैलते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि वे पहले जितने घातक हों। लेकिन इसमें बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और पहले से बीमार व्यक्ति को संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा होता है। हल्के लक्षणों से शुरू होकर गंभीर सांस की दिक्कत तक मामला जा सकता है।

क्या है कोरोना के सामान्य लक्षण-

  • बुखार या कंपकंपी
  • सूखी खांसी
  • गले में खराश
  • सिरदर्द और बदन दर्द
  • थकान और कमजोरी
  • सूंघने या स्वाद की क्षमता कम होना
  • सांस लेने में दिक्कत 

बढ़ते मामलों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं-

स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मुताबिक संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर घबराने या चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि सर्दी जुकाम के साथ सांस लेने में दिक्कत से पीड़ित होने वाले मरीजों को डॉक्टर से जांच कराना चाहिए। अधिकतर लोग घर पर रहकर ही ठीक हो जा रहे हैं। इसलिए संक्रमण की स्थिति में भी ज्यादा परेशान होने या अस्पताल भागने की जरूरत नहीं है।