कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर हुई लूट, लाखों के गहनें और नगदी किए पार 

राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। यह वारदात शहर के प्रतिष्ठित क्षेत्र वैशाली नगर में स्थित कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर हुई।

May 14, 2025 - 15:03
 8
कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर हुई लूट, लाखों के गहनें और नगदी किए पार 
Congress leader Sandeep Chaudhary's house robbed jewelry and cash worth lakhs stolen


राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। यह वारदात शहर के प्रतिष्ठित क्षेत्र वैशाली नगर में स्थित कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर हुई। जानकारी के अनुसार, घरेलू नौकर के रूप में काम करने आए काजल और भरत नामक दंपती ने ही इस लूट को अंजाम दिया। दोनों नेपाल के रहने वाले हैं और केवल 10 दिन पहले ही संदीप चौधरी के घर काम पर रखे गए थे।

घटना के वक्त संदीप चौधरी दिल्ली में थे और घर में उनकी पत्नी तथा माताजी मौजूद थीं। उसी दौरान नौकर दंपती ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और मिलकर संदीप चौधरी की पत्नी व उनकी मां को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में लूटपाट कर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 7 बजे कांग्रेस नेता संदीप चौधरी ने अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन कई बार कॉल करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपनी मां को कॉल किया, लेकिन वहां से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। सुबह 7 बजे से साढ़े 8 बजे तक पत्नी और मां दोनों से संपर्क न होने पर संदीप चौधरी ने अपनी बेटी को फोन कर घर जाकर स्थिति देखने और दादी व मां का ख्याल रखने को कहा। जब बेटी घर पहुंची, तो उसने देखा कि दोनों—दादी और मां—अचेत अवस्था में पड़ी हुई थीं।

लूट के बाद घर में बिखरा पड़ा था सामान, नौकर दंपती फरार


जब संदीप चौधरी की बेटी घर पहुंची, तो उसने देखा कि उसकी मां और दादी बेहोशी की हालत में थीं। घर का नजारा बुरी तरह अस्त-व्यस्त था। अलमारियों के ताले और दरवाजे तोड़े गए थे, और सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। कीमती आभूषण और नकदी गायब थी। घर का मुख्य गेट भी खुला हुआ था और नेपाली घरेलू नौकर दंपती मौके से फरार थे। हालात देखकर बेटी को तुरंत समझ आ गया कि यह लूट उन्हीं नौकरों द्वारा की गई है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेस्ट अमित कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

करोड़ों की संपत्ति लेकर फरार हुए लुटेरे


प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुटेरों ने घर की सभी अलमारियों की तलाशी ली और वहां रखे कीमती आभूषणों और नकदी को समेट कर ले गए। उन्होंने संदीप चौधरी की पत्नी और मां को बेहोश करने के बाद उनके शरीर से कड़े, कंगन, अंगूठियां और गले की चेन तक उतार ली। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस लूट में करीब ₹2 से ₹2.5 करोड़ रुपये मूल्य के गहनों के साथ-साथ लाखों की नकदी भी लुटेरे ले उड़े।

सुबह 5:30 बजे हुई वारदात, आरोपी कैमरे में कैद


यह लूट बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे हुई। आशंका है कि नौकर दंपती ने पहले चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर संदीप चौधरी की पत्नी और सास को बेहोश किया और फिर अपने तीन साथियों को बुला लिया। ये तीनों आरोपी जब घर में दाखिल हुए, तब वे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गए। पीड़ित महिलाओं के शरीर पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं, जिससे संदेह है कि उन्हें नशे का इंजेक्शन भी दिया गया हो सकता है। लुटेरे करीब 5:45 बजे तक वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

संदीप चौधरी का कहना है कि उन्होंने यह नेपाली नौकर दंपती एक अधिकृत एजेंसी के माध्यम से नियुक्त किए थे और उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी करवाया गया था। इसके बावजूद इतनी बड़ी वारदात होना चौंकाने वाला है। फिलहाल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।