सीआईएससीई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित
काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है।

काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। ऐसे में विद्यार्थियों के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों की मेहनत रंग लाई और वे अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर बेहतर भविष्य की ओर एक पड़ाव को पार कर गए। बच्चों की सफलता से उनके अभिभावक और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी खुश नजर आए। बेहतर परिणामों की उम्मीद कर रहे बच्चों ने कई घंटों तक लगातार पढ़ाई की और उनके अभिभावकों ने भी उनके इस कठिन सफर के दौरान उनका सहयोग किया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।
परिणामों के घोषित होते ही विद्यार्थियों में परिणाम जानने की उत्सुकता देखने को मिली। सभी ने ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर एक-दूसरे को बधाई दी। अपनी सफलता का जश्न मना रहे बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि इस परिणाम के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया। सेल्फ स्टडी और टाइम मैनेजमेंट के कारण ही यह संभव हो पाया है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बात की।
सेल्फ स्टडी पर किया फोकस
सेंट जेवियर स्कूल गुप्तेश्वर के छात्र आशुतोष सिंह राठौड़ ने कक्षा 12वीं में मैथ्स साइंंस कंप्यूटर स्ट्रीम में 97.75 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। आशुतोष ने बताया कि उन्होंने शुरू से ही सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और अपने डाउट्स को टीचर्स के साथ क्लियर किया। रोजाना पढ़ाई की जिससे परीक्षा के दौरान मुझे ज्यादा बर्डन नहीं पड़ा और रिवीजन के लिए ज्यादा से ज्यादा समय मिल सका। इसके लिए पैरेंट्स किरण- जितेन्द्र सिंह राठौड़ का भी सहयोग रहा। आगे इंजीनियरिंग करने की प्लानिंग है।