न्यूयॉर्क में फिर भारत के खिलाफ बोले बिलावल भुट्टो, पत्रकार ने पकड़ा झूट, कर दी बोलती बंद 

हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो अमेरिका पहुंचे थे। उन्होंने वहा पर भी भारत के खिलाफ जहर उगलना नहीं छोड़ा। ऐसे में वहा मौजूद मुस्लिन पत्रकार ने उनका झूट पकड़ लिया और उनकी बोलती बंद कर दी।

Jun 4, 2025 - 15:45
 72
न्यूयॉर्क में फिर भारत के खिलाफ बोले बिलावल भुट्टो, पत्रकार ने पकड़ा झूट, कर दी बोलती बंद 
Bilawal Bhutto again spoke against India in New York, journalist caught his lie and shut him up

अक्सर देखा जाता है कि पाकिस्तान अपना रंग हर बार दिखाई ही देता है। चाहे फिर वो अपने बयानों को लेकर हो या फिर उसकी करतूतों को लेकर। अब तो वहा के नेता भी ऐसा ही करते दिख रहे है, वे भी अपने शब्दों पर लगाम नहीं कस पा रहे है। हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो अमेरिका पहुंचे थे। उन्होंने वहा पर भी भारत के खिलाफ जहर उगलना नहीं छोड़ा। ऐसे में वहा मौजूद मुस्लिन पत्रकार ने उनका झूट पकड़ लिया और उनकी बोलती बंद कर दी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर बिलावल भुट्टो की इस हरकत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

क्या है मामला-

आपको बता दे कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बिलावल भुट्टो ने बोला कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में मुस्लिमों को आतंकी माना जा रहा है। उनको अलग नजर से देखा जा रहा है। भारत इस्राइल की राह पर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की कॉपी बनने की कोशिश कर रहे हैं। उनको शांति पसंद नहीं है। वे अशांति बढ़ा रहे हैं।' 

भुट्टो के इस झूठ को एक विदेशी मुस्लिम पत्रकार ने पकड़ लिया। पत्रकार ने कह दिया कि आप जो कह रहे हैं उसके विपरीत देखा जाए तो भारत के ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग का नेतृत्व एक महिला मुस्लिम अधिकारी ने कि थी। इस पर बिलावल भुट्टो चुप होकर सिर हिलाते नजर आए। 

सुलह समझौते की मांग करते दिखे भुट्टो-

हलाकि भुट्टो ने सुलह समझौते की अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब भी भारत के साथ मिलकर आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हम 1.5 अरब लोगों का भविष्य आतंकवादियों और गैर-राज्यीय तत्वों के हवाले नहीं कर सकते, जो अपनी मर्जी से यह तय करें कि दो परमाणु संपन्न देश कब युद्ध की ओर बढ़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आईएसआई और रॉ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ काम करें, तो दोनों देशों में आतंकवाद में कमी आ सकती है।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर-

भारत ने 7 मई को पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाही के तहत ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इस ऑपरेशन के तहत आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किये गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिनका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा, जिनमें एयर बेस, रडार साइट्स, और कमांड सेंटर शामिल हैं।