सपा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमला, आपस में टकराईं गाड़ियां
सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब गाड़ियों की भिड़ंत हो गई।

12 कार्यकर्ता घायल, करणी सेना ने ली जिम्मेदारी
सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर अलीगढ़ में उस समय हड़कंप मच गया जब गाड़ियों की भिड़ंत हो गई और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर टायर फेंककर हमला कर दिया। यह घटना आगरा से बुलंदशहर जाते समय खेरेश्वर चौराहे पर हुई, जहां करणी सेना की भीड़ देखकर अचानक चालक घबरा गए और काफिले की पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 12 सपा कार्यकर्ता घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह के अनुसार, सुमन का काफिला हाथरस होते हुए अलीगढ़ पहुंचा था, जहां पहले से ट्रैफिक जाम था। काफिले की कुछ गाड़ियां आगे निकल गई थीं, जबकि पीछे चल रही गाड़ियां अचानक भीड़ देखकर अनियंत्रित हो गईं और आपस में भिड़ गईं।
पहले ही दी गई थी चेतावनी-
बुलंदशहर पुलिस ने 15 से 20 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और पुलिस से बदसलूकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, सांसद को पहले ही सूचित किया गया था कि सुनहेरा गांव में जाने से माहौल बिगड़ सकता है, लेकिन चेतावनी के बावजूद कुछ कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। पुलिस से धक्का-मुक्की की घटना के चलते यह कार्रवाई की गई।
काफिले पर हमला, फेंके गए टायर-
गभाना टोल से कुछ दूरी पर सोमना मोड़ के पास करणी सेना और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सुमन के काफिले पर टायर फेंकते हुए विरोध जताया। इससे हलचल मच गई, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इस संबंध में 15 लोगों पर केस दर्ज किया गया है और करणी सेना के जिला संयोजक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग के आरोप में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
सांसद ने सरकार पर लगाए आरोप-
हमले के बाद सांसद रामजीलाल सुमन को टोल पर रोका गया और एक घंटे की बातचीत के बाद उन्हें वापस आगरा भेजा गया। हमले को लेकर सपा सांसद ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। इस बीच पुलिस ने प्रारंभिक लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक दरोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
करणी सेना ने ली हमले की जिम्मेदारी-
करणी सेना की युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सुमन के काफिले पर हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि यह हमला उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया था।