बालिका वधू की आनंदी ने की सगाई, बनेंगी मिलिंद चंदवानी की बींदणी

अविका गौर ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। इस खुशखबरी को अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी।

Jun 12, 2025 - 16:44
 36
बालिका वधू की आनंदी ने की सगाई, बनेंगी मिलिंद चंदवानी की बींदणी
Anandi of Balika Vadhu got engaged, will become Milind Chandwani's Bindani

टेलीविजन की दुनिया में बालिका वधु ने एक अलग ही छाप छोटी थी। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अविका ने खूब नाम कमाया। घर-घर में आनंदी के नाम से मशहूर अविका गौर अब अपनी जिंदगी एक नया कदम लेने वाली है। अविका गौर ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। इस खुशखबरी को अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी।

अविका ने इंस्टाग्राम पर जताई खुशी-

View this post on Instagram

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अविका ने बताया कि उन्होंने मिलिंद के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया और यह पल उनके लिए बेहद भावुक और फिल्मी रहा। उन्होंने आगे लिखा कि वह जहां एक तरफ इमोशनल और ड्रामेटिक हैं, वहीं मिलिंद बेहद शांत, सुलझे हुए और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने वाले इंसान हैं।

टीवी सितारों ने दी बधाइयां-

तस्वीरों में दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी।  दोनों के तस्वीरों को देख फैंस ने जमकर प्यार बरसाया। टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों ने भी उन्हें बधाइयां दीं। शांतनु महेश्वरी और वर्धन पुरी जैसे कलाकारों ने कमेंट्स कर नई शुरुआत के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' में साथ आएँगे नजर-

मिली जानकारी के मुताबिक सगाई के बाद यह जोड़ी जल्द ही कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आएगी। यह शो रियल लाइफ कपल्स के रिश्तों और उनकी केमिस्ट्री पर आधारित है। इससे पहले हिना खान और रॉकी जायसवाल इस शो का हिस्सा बन चुके हैं। अब अविका व मिलिंद की जोड़ी भी शो का हिस्सा बनने जा रही है।

सोशल वर्क से जुड़े है दोनों-

अविका और मिलिंद दोनों सोशल वर्क से जुड़े हुए हैं। मिलिंद 'कैंप डायरीज' नामक एनजीओ के संस्थापक हैं। यह NGO जरूरतमंद बच्चों को सशक्त बनाने का काम करता है। वहीं अविका भी सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रही हैं। इस वजह से उन्हें एक आइडियल कपल के रूप में देखा जा रहा है। दोनों अपने नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं और फैंस उनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री को टीवी पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कौन हैं मिलिंद चंदवानी-

मिलिंद चंदवानी एक सोशल एक्टिविस्ट और आंट्रेप्रेनुर हैं। उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA किया है। करियर की शुरुआत उन्होंने इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में की थी। इसके अलावा मिलिंद 2019 के MTV रोडीज रियल हीरोज में कंटेस्टेंट के रूप में भी नजर आ चुके है।  वे एक स्कूल में असिस्टेंट प्रिंसिपल के तौर पर भी काम कर चुके हैं।