राज्यसभा में हो सकती है अभिनेता कमल हासन की एंट्री,उच्च सदन में देंगे दिखाई
अभिनेता से नेता बने कमल हासन अब राज्यसभा में एंट्री करने जा रहे हैं। तमिलनाडु सरकार की अगुवाई कर रही डीएमके ने हासन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

- सत्ताधारी दल डीएमके ने दी थी टिकट,
- तमिलनाडु में अगले महीने होने है चुनाव
अभिनेता से नेता बने कमल हासन अब राज्यसभा में एंट्री करने जा रहे हैं। तमिलनाडु सरकार की अगुवाई कर रही डीएमके ने हासन को अपना उम्मीदवार बनाया है। अगले महीने तमिलनाडु में राज्यसभा का चुनाव होना है। डीएमके ने इसके लिए बुधवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
कमल हासन की पार्ट को मिला टिकट-
चार में से तीन सीटों पर डीएमके ने अपने उम्मीदवार उतारे जबकि एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम Makkal Needhi Maiam को दी। अब यह साफ है कि अभिनेता हासन संसद के उच्च सदन में दिखाई देंगे।
कौन है डीएमके के तीन और उम्मीदवार-
डीएमके की ओर से जिन तीन उम्मीदवारों के नाम राज्यसभा के लिए तय किए गए हैं, उनके नाम है वरिष्ठ अधिवक्ता पी. विल्सन, मशहूर कवयित्री और लेखिका सलमा, और पूर्व मंत्री एस. आर. शिवलिंगम।
मुख्यमंत्री व डीएमके प्रमुख एम. के. स्टालिन ने स्पष्ट किया कि अभिनेता-राजनेता कमल हासन की पार्टी एमएनएम को एक सीट 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए गठबंधन समझौते के तहत दी गई है। याद रहे कि लोकसभा चुनावों के दौरान कमल हासन ने डीएमके-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन किया था। अब जब राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, तो कमल हासन का राज्यसभा जाना राज्य की सियासत पर क्या असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।
तीनों उम्मीदवारों के बारे में-
- पी. विल्सन: इनका पूरा नाम पुष्पनाथन विल्सन है। वे एक अनुभवी वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। अगस्त 2012 से मई 2014 के बीच भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल और 2008 से 2011 तक तमिलनाडु के अतिरिक्त महाधिवक्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं।
- कविगनर सलमा का उपनाम रजती है, वे एक जानी-मानी कवयित्री और लेखिका हैं, जिन्हें साहित्यिक जगत में 'कविगनर सलमा' के नाम से जाना जाता है। वे एक सक्रिय जेंडर अधिकार कार्यकर्ता और डीएमके की सक्रिय सदस्य भी हैं।
- एस. आर. शिवलिंगम डीएमके के अनुभवी नेता हैं और वे दो बार विधायक रह चुके हैं।
हासन की टिप्पणी पर विवाद-
कमल हासन अपनी एक हालिया टिप्पणी को लेकर बहुत विवाद में आ गए थे। उन्होंने कहा कि कन्नड़ तमिल से निकली है। इसके लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित तमाम नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी। कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने इस टिप्पणी की निंदा की और कहा है कि हासन को इसके लिए कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोगों से माफी मांगनी चाहिए।