जबलपुर-बरगी रोड पर पिकअप ने मोटर साइकल सवारों को टक्कर मारकर कुचला, तीन की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित चूहिया गांव बरगी में गुरुवार सुबह ट्रक को ओवरटेक करते हुए निकली पिकअप ने मोटर साइकल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में महिला उसकी मासूम बेटी व भाई के दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई।
 
                                दोस्त की बहन और बेटी को बरगी छोड़ने जा रहा था अधारताल निवासी शहाबुद्दीन, आरोपी चालक फरार
द त्रिकाल डेस्क।
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित चूहिया गांव बरगी में गुरुवार सुबह ट्रक को ओवरटेक करते हुए निकली पिकअप ने मोटर साइकल सवार तीन लोगों को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में महिला उसकी मासूम बेटी व भाई के दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक पिकअप वाहन छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर फरार हुए वाहन चालक की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार बहोरीपार गांव में रहने वाली नीतू रजक उर्फ गौरी उम्र 22 वर्ष की तीन वर्षीय बेटी कृतिका समय बीमार रहती थी। जिसके इलाज कराने के लिए नीतू इधर से उधर भटक रही है। पिछले दिन नीतू बेटी को लेकर जबलपुर के एक अस्पताल आई थी। रात होने के कारण नीतू अपने मायके में रुक गई। गुरुवार सुबह नीतू अपनी तीन साल की बेटी कृतिका को लेकर भाई के दोस्त शहाबुद्दीन के साथ मोटर साइकल में बैठकर बरगी के लिए रवाना हुई। शहाबुद्दीन जब चूहिया गांव के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान ट्रक को ओवरटेक करते हुए पिकअप वाहन के चालक ने मोटर साइकल सवार शहाबुद्दीन को टक्कर मार दी।
 
टक्कर लगते ही तीनों मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए पिकअप चालक निकल गया। हादसे में तीनों के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर चालक पिकअप छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि शहाबुद्दीन अधारताल क्षेत्र में रहता है और बरगी में काम करता है। शहाबुद्दीन ने महिला के भाई सौरभ रजक से कहा था कि वह सुबह बरगी जाएगी तो दीदी को अपने साथ लेकर आ जाएगा। गुरुवार सुबह शहाबुद्दीन अपनी मोटर साइकल में दीदी नीतू रजक व उनकी बच्ची को बिठाकर बरगी जाने निकला था। रास्ते में नीतू को किसी जगह बच्ची की झाडफ़ूंक भी कराना था। जिसके चलते शहाबुद्दीन दोनों को बिठाकर उस स्थान लेकर जा रहा था। इसके बाद बरगी छोड़ता लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद बरगी रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटावाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका। पुलिस ने मामले में आरोपी वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            