जबलपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी, बरगी बांध के खोलने पडे 17 गेट,अलर्ट जारी
बरगी बांध के आसपास वाले एरिया में लगातार हो रही तेज बारिश का असर अब बरगी बांध में भी देखा जा रहा है।बांध का जलस्तर नियत्रिंत करने के लिए बुधवार सुबह 8.30 बजे बांध के 6 गेट और खोल दिए गए। 17 गेटों को 3.15 मीटर खोला गया है जिससे नर्मदा नदी में 8027 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
 
                                    मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार को भी जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई है। रात को हुई तेज और झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। जबलपुर में अभी तक इस मानसून सीजन में बारिश का आंकड़ा 48 इंच के पार पहुंच चुका है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी दो से तीन दिन तक इसी तरह से सिस्टम सक्रिय रहेगा।
बरगी बांध का जलस्तर पंहुचा खतरे के निशान पर
बरगी बांध के आसपास वाले एरिया में लगातार हो रही तेज बारिश का असर अब बरगी बांध में भी देखा जा रहा है। मंगलवार को बरगी बांध के चार गेट खोले गए। जबकि पहले से ही सात गेट खुले थे,लेकिन ऐसे में मंडला और बरगी बांध के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में जारी तेज बारिश के चलते बुधवार को बांध का जलस्तर 423.40 मीटर पर पंहुच गया। बांध का जलस्तर नियत्रिंत करने के लिए बुधवार सुबह 8.30 बजे बांध के 6 गेट और खोल दिए गए। 17 गेटों को 3.15 मीटर खोला गया है जिससे नर्मदा नदी में 8027 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा
बरगी बांध के 17 गेट खोलने से नर्मदा नदी का जलस्तर 12 से 14 फीट तक बढ़ गया है ऐसी हालत में जिला प्रशासन ने निचले क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है और लोगों को घाट से दूर रहने की हिदायत दी है इसके साथ ही जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम तक लोगों को अलर्ट किया गया है।
जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में पानी भी भर गया तो वही मौसम विभाग ने आगामी दो-तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है, जिसे देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियों को सजग रहने और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            