10वीं पास राजा खुद को बताता था सीबीआई चीफ, डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर करता था ठगी 

साइबर ठगी के एक बड़े मामले में राजा सेन उर्फ रियो को यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुद को CBI चीफ बताकर वीडियो कॉल के जरिए लोगों को डराता था ।

Jul 11, 2025 - 16:08
 14
10वीं पास राजा खुद को बताता था सीबीआई चीफ, डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर करता था ठगी 
10th pass Raja used to call himself CBI chief used to cheat by threatening digital arrest
 
साइबर ठगी के एक बड़े मामले में राजा सेन उर्फ रियो को यूपी के शाहजहांपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजा सेन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, वह खुद को CBI चीफ बताकर वीडियो कॉल के जरिए लोगों को डराता था और डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था।
 

एक करोड़ की ठगी

6 मई को राजा सेन ने रामचंद्र मिशन आश्रम के संस्थापक बाबूजी रामचंद्र जी महाराज के पौत्र शरदचंद से एक करोड़ रुपये की ठगी की थी। इस मामले में पहले सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे पूछताछ में राजा सेन का नाम सामने आया।
 

गिरोह से जुड़कर करता था ठगी

राजा सेन ने सिर्फ 10वीं तक पढ़ाई की है और इसके बाद वह एक ठग गिरोह का हिस्सा बन गया। यह गिरोह टेलीग्राम ग्रुप्स के जरिए लोगों से संपर्क करता था। पहले एक सदस्य फोन कर व्यक्ति को झांसे में लेता, फिर गिरोह के दूसरे सदस्य खुद को CBI, कस्टम या पुलिस अधिकारी बताकर डराते थे और पैसे ट्रांसफर करने का दबाव बनाते थे। राजा को हर ठगी पर 20% कमीशन दिया जाता था।
 

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और जल्दी ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। साथ ही ठगी की गई धनराशि की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।